दिल्ली CM रेखा ने पेश किया विकसित दिल्ली बजट, मुद्दा दिल्ली का होगा विकास
Delhi Budget 2025: दिल्ली की देख रेख के लिए और दिल्ली की बिगड़ी हुई स्थिति में सुधार लाने के लिए आज 26 साल बाद दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार ने बजट पेश किया हैं। बतादें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ₹1 लाख करोड़ का बजट पेश किया हैं।
जो पिछले साल से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। इस #ViksitDelhiBudget बजट में बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है इसके साथ ही यमुना सफाई और सीवेज प्लांट और अपराधों को रोकने जैसे अहम मुद्दे को पेश किया गया। तो चलिए जानते हैं दिल्ली की विकास के लिए दिल्ली सीएम ने क्या-क्या कदम उठाए हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया बजट
आपको बताते चले कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार ने बजट पेश करने के साथ ही आप पार्टी के किए गए मुद्दों का भी जिक्र किया। इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए का होगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का यह पहला बजट होगा। जिसको लेकर खुद सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में लोगों के मन सवाल होगा कि आखिर दिल्लीवालों के लिए इस बजट में क्या-क्या है? इसके साथ ही दिल्ली वासियों को दिल्ली सीएम और भाजपा सरकार क्या-क्या तोहफे देने वाली हैं।
पेश किए गए बजट के अहम मुद्दे
- दिल्ली सरकार ने अपने बजट 2025-26 में सार्वजनिक परिवहन, जल निकासी, स्वच्छ ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया है। सरकार का लक्ष्य बेहतर सार्वजनिक परिवहन, बाढ़ से राहत और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
- दिल्ली में हर घर को 24 घंटे बिजली देने के साथ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए ₹3,847 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
- सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के साथ ‘पीएम सूर्य घर: फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना’ के लिए समझौता करेगी, जिसके तहत दिल्ली के घरों को ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी।
- पीएम श्री के तर्ज पर दिल्ली में नए सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे, इसके लिए 100 करोड़ का बजट का ऐलान किया गया है।
- वहीं हेल्थ सेक्टर के लिए दिल्ली सीएम ने कहा- दिल्लीवालों की सेहत की चिंता सरकार को है, इस वजह से दिल्ली में 6874 करोड़ रुपए का बजट स्वास्थ्य के लिए ऐलान किया गया है।
- यमुना की सफाई का अहम मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके लिए यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से 40 डिसेंट्रलाइज सीवेज प्लांट बनाए जाएंगे।
- दिल्ली को वालो को गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसके साथ ही पानी की चोरी रोकने लिए भी दिल्ली सीएम ने 150 करोड़ का बजट पेश किया है।
- यमुना दिल्ली की पहचान बनेगी, साफ पानी हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए 9000 करोड़ का बजट है, वाटर टैंकर में GPS लगाए जाएंगे और टैंकर घोटाले को खत्म किया जाएगा।
- कुटीर उद्योगों के लिए नई योजना शुरू होगी। पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन, हस्तशिल्प, हथकरघा, और फूड प्रोसेसिंग जैसे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
- दिल्ली की सड़कों पर 5000 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। जिससे दिल्ली का ई-बस बेड़ा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ई-बस नेटवर्क बन जाएगा।
- ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: आईटी, बैंकिंग, टूरिज्म, डेटा स्टोरेज और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जाएगी, जिसे हर दो साल में किया जाएगा।
- दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस साल 117 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है, जो पिछले साल के ₹70 करोड़ के मुकाबले काफी ज्यादा है।
- नरेला में एजुकेशन हब बनाया जाएगा। रेखा गुप्ता ने कहा- डीडीए ने 160 एकड़ की जमीन आवंटित की हुई है, हमने इसके लिए 500 करोड रुपए का फंड रखा हुआ है। इसमें भारत यूनिवर्सिटी भी है जो घेवरा मोड़ पर है।
- दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तीन प्रमुख रूटों पर तेजी से काम होगा, जिसके लिए ₹2929.66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इन रूटों में लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और ऋठाला-बवाना-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) शामिल हैं।
- ‘फ्लड कंट्रोल के लिए ड्रेनेज रीमॉडलिंग योजना’ के तहत ₹150 करोड़ की लागत से नालों की जल वहन क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि बारिश में जलभराव न हो।
- दिल्ली के 100 स्कूलों में भाषा लैब खोली जाएगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब्स की स्थापना 100 सरकारी स्कूलों में की जाएगी, जहां अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश जैसी भाषाएं सिखाई जाएंगी। इसके लिए 21 करोड़ का बजट है।
- कक्षा 11 के 1,200 मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘NEEEV’ (New Era of Entrepreneurial Ecosystem & Vision) प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। छात्रों को डिजिटल और फाइनेंशियल लिटरेसी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रदूषण पर सख्त कदम, दिल्ली होगी हरी-भरी
- वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण और कचरा प्रबंधन के लिए ₹506 करोड़ का बजट।
- ‘प्रदूषण नियंत्रण और आपातकालीन उपाय’ योजना के लिए ₹300 करोड़, जिससे पर्यावरण सुधार की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा।
- दिल्ली के पार्कों और बगीचों को हरा-भरा बनाने के लिए ‘दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाइटी’ को ₹20 करोड़, जिससे RWAs, NGOs और सोसाइटियों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
- पूरे शहर में 70 लाख पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे हरित क्षेत्र बढ़ेगा और प्रदूषण में कमी आएगी।
- दिल्ली में 6 नए ‘सीएएक्यूएम’ (Continuous Ambient Air Quality Monitoring) स्टेशन लगाए जाएंगे, जो वायु प्रदूषण के रीयल-टाइम डाटा से निर्णय लेने में मदद करेंगे।
- यमुना नदी और दिल्ली के नालों में पहली बार 32 ‘वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’ स्थापित होंगे, ताकि पानी की गुणवत्ता की निगरानी की जा सके।
- दिल्ली में ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)’ स्थापित किया जाएगा, जिससे सभी पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान डेटा आधारित तरीकों से किया जाएगा।
दिल्ली वासियों को मिलेगी सुविधा
दिल्ली वासियों के लिए 100 करोड़ के बजट पेश किया गया है, जिससे 100 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियों में अटल कैंटीन की स्थापना कर जरुरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करेंगे। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा।
दिल्ली वासियों के लिए हर घर तक साफ पानी पहुंचेगा। सीवर सिस्टम अपग्रेड होगा, जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ₹9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है। इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। स्लम और झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया।
महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को ₹2,500 प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प है। इस उद्देश्य के लिए हमने ₹5,100 करोड़ आवंटित किए हैं, और हम इसे निश्चित रूप से प्रदान करेंगे।
दिल्ली में व्यापारीयों को व्यापारिक गतिविधि चलाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए हम आज इस सदन में घोषणा करते हैं ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जायेगी।
SC छात्रों को सशक्त बनाने के लिए हमने बी.आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू की है। जिसमें 1 हजार बच्चों को सहायता मिलेगी। इसके लिए हमने 5 करोड़ का फंड रखा है।
सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण योजना 2 के तहत हमने ₹206 करोड़ का फंड आवंटित किया है, जिसमें 1 हजार आंगनबाड़ियों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किया जायेगा।
भाजपा और AAP में बहुत है अंतर
दिल्ली वासियों के लिए पेश किए गए आज के इस बजट में दिल्ली सीएम रेखा गु्प्ता कई वादें किए। इसके साथ ही AAP पर निशाना लगाते हुए सीएम रेखा ने कहा- हममें और AAP में बहुत अंतर है। AAP ने वादे किए, हम उन्हें पूरा करेंगे। AAP ने अन्य राज्यों की सरकारों और केंद्र सरकार को गाली दी, हम मिलकर काम करेंगे। AAP ने ‘शीश महल’ बनवाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। AAP ने लाखों रुपये के पॉट टॉयलेट लगाए, हम झुग्गी के लोगों के लिए टॉयलेट बनाएंगे।
इसके साथ ही दिल्ली के लिए AAP पार्टी द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली सीएम ने कहा- दिल्ली हमें इस तरीके से सौंपी गई थी जिसमें कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था। हमारा लक्ष्य दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना है। अब, दिल्ली की चर्चा होगी, लेकिन सिर्फ ट्रैफिक जाम के लिए नहीं। यह मेगासिटी खराब सड़कों, ट्रैफिक जाम और अधूरे प्रोजेक्ट्स के कारण एक अराजक राजधानी बन गई थी। राष्ट्रीय विज्ञापनों पर सरकारी परियोजनाओं से अधिक पैसे खर्च किए गए थे। मैं आज इस सदन में यह बात कहना चाहती हूं कि मैं पीएम मोदी को मिले एक-एक वोट का कर्ज़ चुकाऊंगी। दिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं, जनता के हित में काम करके दिखाऊंगी।
इसके साथ ही सीएम रेखा ने कहा- दिल्ली का दिल पुरानी दिल्ली में बसा है। जो भी यहाँ से गुज़रा, उसने इसे लूटा—विदेशी आक्रमणकारी, मुग़ल, अफ़ग़ान, अंग्रेज़ और यहां तक कि पहले के शासक भी। मगर हमारी सरकार दिल्ली के हर गाँव और किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में पूरी तरह से समर्पित है और इसको पूर्ण करने के लिए ग्रामीण बोर्ड को बनाया जायेगा। हमारी सरकार का संकल्प है कि विकसित दिल्ली बजट में सिर्फ़ वादे नहीं, बल्कि मजबूत नींव डाली जाएगी। स्मार्ट इंफ्रा, सुगम सड़कें और स्टीम लैस कनेक्टिविटी के साथ अब दिल्ली होगी और अधिक विकसित और सुविधाजनक।
Pingback: BJP ने लॉन्च की ईद सौगात-ए-मोदी अभियान किट, मुस्लिमों को मिलेगा तोहफा - The Voice of Hind