चुनावदेश दुनिया

कांग्रेस ने जारी की सातवीं लिस्ट, अब तक पार्टी ने मैदान में उतारे 197 उम्मीदवार

Congress Candidates 7th List : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बीते दिन पर छठी लिस्ट और आज यानि की 26 मार्च को मंगलवार की रात सातवीं लिस्ट जारी की है, इसमें पार्टी ने छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक लोकसभा सीट के लिए उममीदवारों का एलान कर दिया गया है।

जानें कौन कहां से है उम्मीदवार 


बतादे कि पार्टी की जारी सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरगुजा (एसटी) सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीते दिन होली के त्योहार पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी।

कल जारी हुई थी छठी लिस्ट


बतादे कि बीते दिन यानि की 25 मार्च, 2024 को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी, जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इस जारी लिस्ट में चार कैंडिडेट्स राजस्थान से (अजमेर- रामचंद्र चौधरी, राजसमंद – सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा – डॉ.दामोदर गुर्जर और कोटा- प्रह्लाद गुंजल) थे तो एक प्रत्याशी तमिलनाडु से (तिरुनेलवेल्ली – एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस) था।

जारी लिस्ट में  197 उम्मीदवारों का हुआ एलान

1- वहीं एक दिन यानि की 24 मार्च को पहले उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की गई थी। सूची में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था।

Image

2- 23 मार्च को कांग्रेस की चौथी सूची जारी हुई थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी। 

Image  Image

3- इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था। कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

जैसा कि सभी जानते है कि 19 अप्रैल से सात चरणों में मतदान होगा। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है और चुनाव की मतगणना चार जून को होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *