दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली “मेंटल हेल्थ एंबेसडर”
Deepika Padukone Becomes Mental Health Ambassador: वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2025 के खास मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा देश की पहली “मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर” नियुक्त किया गया है।
Read More: अब भाषा नहीं बनेगी बाधा- Meta AI ने सोशल मीडिया को किया ग्लोबल
https://telemanas.mohfw.gov.in/home– Tele MANAS app का नया वर्जन लॉन्च
यह ऐतिहासिक फैसला न केवल मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता को दर्शाता है, बल्कि समाज में मेंटल हेल्थ को सामान्य और स्वीकार्य विषय के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
#HealthForAll
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 10, 2025
On the occasion of World Mental Health Day 2025, Union Health Minister Shri @JPNadda Launches New Initiatives for the Tele MANAS App
Launches enhanced Tele MANAS App featuring Multi-lingual UI for enhanced accessibility, Chatbot feature for users to engage with… pic.twitter.com/Hg31PLW9AG
दीपिका पादुकोण की भावनात्मक प्रतिक्रिया
वहीं अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए दीपिका ने कहा- “यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मुझे भारत की पहली मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर देश की मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए काम करूंगी।”
दीपिका खुद डिप्रेशन से लड़ाई लड़ चुकी हैं और उन्होंने इस अनुभव को लोगों के सामने रखकर मेंटल हेल्थ पर चर्चा का माहौल बनाया। उनकी पहल “The Live Love Laugh Foundation (LLL)” वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में काम कर रही है।

Tele MANAS app का नया वर्जन लॉन्च
इसी अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ‘Tele MANAS’ ऐप का नया वर्जन भी लॉन्च किया।
इस ऐप में अब शामिल हैं:
🔹 मल्टी-लिंगुअल इंटरफेस
🔹 चैटबॉट फीचर
🔹 इमरजेंसी मॉड्यूल
वहीं Tele MANAS app को लेकर नड्डा ने कहा- इन नई सुविधाओं से मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं देश के हर कोने तक पहुंच सकेंगी। “एक स्वस्थ मन से ही स्वस्थ शरीर बनता है, और जब मन और शरीर दोनों स्वस्थ हों, तभी देश स्वस्थ बनता है।”
दीपिका की भूमिका
बताते चले कि अब दीपिका पादुकोण न सिर्फ फिल्मों में अपने किरदारों से प्रेरणा देंगी, बल्कि देशभर के युवाओं को मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करने, मदद लेने और शर्म से ऊपर उठने के लिए प्रेरित करेंगी।
Read More: India-UK friendship: वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति की नई दिशा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा -“दीपिका का इस अभियान से जुड़ना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक सोच फैलाने में मील का पत्थर साबित होगा।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे एटली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
निष्कर्ष: दीपिका पादुकोण की यह नई जिम्मेदारी न केवल उनके करियर का नया अध्याय है, बल्कि भारत में मानसिक स्वास्थ्य आंदोलन की एक सशक्त शुरुआत भी है। अब जब बॉलीवुड की यह सुपरस्टार इस मुहिम की अगुवाई कर रही हैं, तो उम्मीद है कि मेंटल हेल्थ पर सन्नाटा टूटेगा और संवाद शुरू होगा।
the voice of hind