दीपिका पादुकोण बनीं Meta AI की आवाज़ देने वाली पहली भारतीय!
Deepika Padukone: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण से अगर अब आपको बात करने का मौका मिल जाएं तो फिर क्या कई लोगों के मानों के सपने ही पूरे हो जाएंगे, जी हां अब ऐसा मौका आप सभी को Meta AI दे रहा है जिसके जरिए अब आप सीधे दीपिका पादुकोण से बात कर सकेंगे। बतादें कि दीपिका पादुकोण Meta AI को अपनी आवाज़ देने वाली पहली भारतीय बन कर इतिहास रचा दिया हैं।
Read More: दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली “मेंटल हेल्थ एंबेसडर”
Meta AI की आवाज बनी दीपिका
जी हां अब जो चाहे वो दीपिका पादुकोण से बिना किसी रोक-टोक कर बात कर सकता हैं। ऐसा खास मौका हम सभी को Meta AI के जरिए मिल रहा हैं। जान कर खुशी होगी कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दीपिका पादुकोण Meta AI को अपनी आवाज़ देने वाली पहली भारतीय बन गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने और Meta AI ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए दी हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करती नज़र आ रही हैं।
दीपिका का मजेदार कैप्शन
वहीं वीडियों को शेयर करने के साथ ही दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा- “ओके, तो ये काफी कूल है, मुझे तो ऐसा ही लगता है। अब मैं Meta AI का हिस्सा हूं और आप भारत, अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में मेरी आवाज़ में अंग्रेज़ी में चैट कर सकते हैं।” इस्तेमाल करो और मुझे बताओ आप क्या सोचते हैं!

मेटा ने की घोषणा
मेटा ने घोषणा की है कि अब भारत में यूजर्स मेटा AI से दीपिका की आवाज में बात कर सकेंगे, जो इंडियन इंग्लिश में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कंपनी ने पूरी तरह से हिंदी भाषा का सपोर्ट और UPI लाइट पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स का अनुभव अब और ज्यादा लोकल और पर्सनल हो गया है। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान जो चीज खींच रही है, वो है दीपिका की आवाज जो गर्मजोशी से भरी, सधी हुई और एकदम जानी-पहचानी है।

ऐसे में करोड़ों लोगों के लिए दीपिका की आवाज में किसी काम में मदद लेना या सवाल का जवाब सुनना अब एक सुकून और जुड़ाव जैसा एहसास देता है, जो टेक्नोलॉजी में बहुत कम देखने को मिलता है। यह पार्टनरशिप दुनिया की टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत की बढ़ती अहमियत को दिखाती है। दीपिका को शामिल करके, मेटा ने भारत की सांस्कृतिक ताकत और भाषाई विविधता को सम्मान दिया है। यह कदम सिर्फ सुविधा से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि एक ग्लोबल प्रोडक्ट में भारतीय पहचान और मौजूदगी को भी जगह दी जा रही है।
दीपिका की लाइफ में Meta AI की एंट्री
ऐसे में दीपिका के लिए यह कदम उनके प्रभाव को फिल्मों से आगे बढ़ाकर डिजिटल दुनिया तक ले जाता है। यह उनके करियर का एक और बड़ा पड़ाव है, जो उनकी वर्सेटाइलिटी, समझदारी और प्रभाव को दिखाता है साथ ही सभी को उनकी आवाज से भारतीय महसूस होगा।
#HealthForAll
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 10, 2025
On the occasion of World Mental Health Day 2025, Union Health Minister Shri @JPNadda Launches New Initiatives for the Tele MANAS App
Launches enhanced Tele MANAS App featuring Multi-lingual UI for enhanced accessibility, Chatbot feature for users to engage with… pic.twitter.com/Hg31PLW9AG
इसके पहले वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2025 के खास मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा देश की पहली “मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर” नियुक्त किया गया है। यह ऐतिहासिक फैसला न केवल मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता को दर्शाता है, बल्कि समाज में मेंटल हेल्थ को सामान्य और स्वीकार्य विषय के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

