देश दुनिया

देश के तमाम सांसदों के लिए खुशखबरी, कानूनी आधार पर बढ़ाई गई दरें

MP Salary: मोदी सरकार में सांसदों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। तो आइये जानते हैं कि अब केंद्र सरकार ने कितना वेतन बढ़ाया है और अब हर महीने कितनी सैलरी MP उठाएंगे।

सांसदों के लिए नई दरें

आपको बताते चले कि देश के तमाम सांसदों के वेतन-भत्ते और पेंशन में 24% की बढ़ोत्तरी की गई है, यह बढ़ोत्तरी वैसे ही होती है जैसे कि कर्मचार‍ियों के वेतन में बढ़ोत्‍तरी होती है। जानकारी के लिए बतादें कि सांसदों को फिलहाल हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है, जिसे बढ़ाकर अब 1.24 लाख रुपये किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही, पूर्व संसदों की मासिक पेंशन को भी 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये किया जा रहा है।

देश के तमाम सांसदों के लिए खुशखबरी, कानूनी आधार पर बढ़ाया गया वेतन

वहीं सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा रहा है। एक और बढ़ा बदलाव हुआ है, पांच वर्ष से अधिक सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 मिलती थी, अब प्रति माह 2,500 प्रति माह मिलेगा। इतना ही नहीं, एर‍ियर भी मिलेगा। बताते चले कि यह अधिसूचना संसदीय कार्य मंत्रालय ने 21 मार्च 2025 को जारी की, जो 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।

कानूनी आधार पर बढ़ाई गई दरें

आपको बताते चले कि संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 की उप-धारा (2) के तहत सरकार को यह बढ़ोत्‍तरी करने का अध‍िकार है। वेतन में बढ़ोत्‍तरी महंगाई को आधार बनाकर की जाती है। वहीं मिली जानकारी के लिए बता दें कि सांसदों के वेतन-भत्‍ते और पेंशन में बढ़ोत्‍तरी ठीक उसी तरह है, जैसे कर्मचार‍ियों के वेतन में बढ़ोत्‍तरी की जाती है।

देश के तमाम सांसदों के लिए खुशखबरी, कानूनी आधार पर बढ़ाया गया वेतन

ऐसे में लोगों में सवाल होगा कि आखिर किस दिन से नया वेतन मिलेगा तो बतादें कि मिली जानकारी के मुताबिक सांसदों का नया वेतन 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। इसका मतलब है कि सांसदों और पूर्व संसद सदस्‍यों को अप्रैल 2023 से बढ़ा हुआ वेतन, दैनिक भत्ता, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन मिलेगा, यानी उन्‍हें दो का एर‍ियर भी द‍िया जाएगा। बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह वेतन में बढ़ोत्‍तरी जरूरी था। क्‍योंक‍ि सांसदों के कई खर्चे होते हैं साथ ही उन्‍हें फील्‍ड में भी रहना होता है।

Share

One thought on “देश के तमाम सांसदों के लिए खुशखबरी, कानूनी आधार पर बढ़ाई गई दरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *