डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के CEO से कहा- ‘भारत में बंद करो प्रोडक्शन’,क्यों भड़के ट्रंप?
Donald Trump US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर बड़ा दावा करते हुए भारत के व्यापार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से आईफोन के प्रोडक्शन को लेकर बातचीत की है टिम कुक से कहा – ‘भारत में बंद करो प्रोडक्शन’…

Read More: भारत सरकार का ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को नोटिस, पाकिस्तानी सामान हटाएं
भारत में आईफोन का प्रोडक्शन न हो- ट्रंप
आपको बतादें कि ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है, उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे भारत में आईफोन न बनाए क्योंकि वो चाहते हैं कि भारत में आईफोन का प्रोडक्शन न हो। बताते चले कि एपल का भारत को लेकर बड़ा प्लान है, वह अगले साल के अंत तक भारत में भारी संख्या में आईफोन का प्रोडेक्शन करना चाहती है।
My guy's ego has got hurt very badly after India said US 🇺🇸 had no role in Ceasefire.
— Stock Market India 🇮🇳 (@Stock_marketIND) May 15, 2025
"We don't want you to build in India.
India can take care of themselves"
— Trump to Tim Cook (#Apple CEO)#Trump can never let his ego take a hit.
But India 🇮🇳 isn't gonna bow down. pic.twitter.com/SfYVPJB0vH
इसका मतलब है कि अमेरिका भारतीय बाजार में आसानी से अपने ज्यादा से ज्यादा उत्पाद सस्ते दामों पर बेच पाएगा, साथ ही, ट्रंप ने एप्पल की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है।
आईफोन को लेकर ट्रंप का बयान
जैसा कि आप जानते है कि डोनाल्ड ट्रंप कतर दौरे पर हैं, जहां ट्रंप एपल के सीईओ टिम से मुलाकात की, वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत के प्लांट को लेकर बात करते हुए कहा- ”मुझे टिम कुक से छोटी सी दिक्कत है, वे भारत में आईफोन बनाना चाहते हैं और मैं यह नहीं चाहता हूं। एपल अपने फोन यूएस में ही बनाए,” Trump ने कहा, ‘हमें भारत में आपके प्लांट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत अपना ख्याल रख सकता है,’ ट्रंप का कहना है कि भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है। वहीं ट्रंप के इस बयान के बाद Apple की इस योजना में रुकावट आने के आसार है।

Read More: भारत को मिला नया काउंटर ड्रोन सिस्टम, दुश्मनों के ड्रोन का काल ‘भार्गवास्त्र’
भारत का ‘जीरो टैक्स’ ऑफर
डोनाल्ड ट्रंप इस समय तीन खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं। रॉयटर्स के मुताबिक अपने कतर प्रवास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को एक ट्रेड डील ऑफर की है। अमेरिका से आयात किए जाने वाले बहुत सारे तरह के सामान पर अब भारत ‘जीरो टैरिफ’ लेगा।
जानें क्यों भड़के ट्रंप?
ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि भारत में दूसरे देशों से आने वाले सामान पर बहुत ज्यादा टैक्स लगता है। इसलिए अमेरिका सामान को भारत में बेचना मुश्किल है, हालांकि ट्रंप ने कहा – भारत ने अमेरिकी सामान पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया है। भारत चाहता है कि ये आयात करों पर एक समझौता हो जाए।

भारत में कितनी है iPhones की कीमत?
iPhone 14- ₹59,900
iPhone 14 Pro-₹1,19,900
iPhone 15- ₹69900
iPhone 15 Pro- ₹90,999
iPhone 15 Pro Max- ₹1,34,899
iPhone 16- ₹79,900
iPhone 16 Pro- ₹1,19,900
iPhone 16 Pro Max- ₹144900
iPhone 16e- ₹59900
भारत को लेकर एपल का बड़ा प्लान
एपल अपनी असेंबली यूनिट भारत में शिफ्ट करता है तो 2026 से हर साल यहां 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। यह मौजूदा क्षमता से दोगुना ज्यादा होगा। फिलहाल आईफोन के प्रोडक्शन में चीन का दबदबा है। आईडीसी के मुताबिक 2024 में कंपनी के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट का 28 प्रतिशत हिस्सा यहीं से होता था। अगर एप्पल ने भारत में प्रोडक्शन बंद किया तो आईफोन महंगा हो सकता है। एपल टैरिफ वॉर में फंस गया और उसने चीन को छोड़ने का फैसला किया है। ऐसे में वह अब भारत की जमीन को तलाश रहा है।