मनोरंजन/फोटोगैलरी

फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर बोले परेश रावल- मेरे वकील ने जवाब दे दिया

Hera pheri-3 Update: ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) जो सभी की पसंदीदा फिल्म है, जिसे देखने के बाद फैंस की हंसी तक नहीं थमती हैं। वहीं अब फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) से तीसरे पार्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है इसी दौरान खबर आ रही है कि फिल्म काम कर रहे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल की तिगड़ी बिगड़ गई हैं। जी हां खबर आ रही है कि फिल्म में अब परेश रावल नजर नहीं आएंगे।

फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर बोले परेश रावल- मेरे वकील ने जवाब दे दिया

Read More: परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri-3, जानें क्या है वजह

परेश रावल ने दी जानकारी

वहीं फिल्म हेरा-फेरी 3 से परेश रावल के अचानक निकलने पर इसके निर्माता अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की, जिसके बाद परेश रावल ने आज यानि रविवार की सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया कहा – मेरे वकील ने उन्हें उचित जवाब दे दिया है।’ उन्होंने लिखा, ‘मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी मेरे फिल्म से बाहर निकलने के बारे में जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।’ बता दें कि अमीत नाइक एक फेमस वकील हैं। जिन्हें कई मामलों में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी जाना जाता है।

आपको बताते चले कि हेरा फेरी 3 को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। वहीं परेश रावल उर्फ़ बाबू भैया के फिल्म से बाहर होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार ने परेश रावल को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है। आरोप है कि उनके हटने से फिल्म को भारी नुकसान हुआ है। अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर किया था।

परेश रावल ने वापिस किए थे पैस

वहीं खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की तरफ से बताया गया था कि परेश रावल को फिल्म में काम करने से पहले 11 लाख रुपये दिए गए थे। वहीं खबरों के मुताबिक परेश रावल ने इस 11 लाख को 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में शुरुआत से ही दर्शकों ने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी देखी है।

https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/hera-pheri-3-update-paresh-rawal-tweet-for-termination-and-exit-says-my-lawyer-sent-response-2950315

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *