उत्तर प्रदेशक्राइम

Ghaziabad Howner Killing: प्रेम में अड़ी बहन को भाइयों ने उतारा मौत के घाट

Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया हैं, जहां समुदाय विशेष की लड़की एक दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम करती थी वहीं इस बात से नाराज होकर उसी के भाइयों ने लड़की की ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया और शव को गंग नहर में बहा दिया। 

wakt ki awaz

जानें ऑनर किलिंग का पूरा रहस्य

ऑनर किलिंग की घटना बीते शनिवार की है जब अभियुक्त मुरादनगर गंग नहर से गुजर रहे थे तभी वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिसिंग टीम ने संदीग्ध अवस्था में दोनो युवकों को देखा, जब दोनों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि उन्होंने अपनी सगी बहन की हत्या को अंजाम दिया है। दोनों युवक अपनी नाबालिक बहन के प्रेम संबंधों से नाराजगी से नाबालिक बहन अपने हिंदू प्रेमी से विवाह की जिद पर अड़ी थी जिसके चलते दोनों भाइयों ने अपनी बहन की गमछा से गला दबाकर ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे दिया, और शव को गंग नहर में फेंक दिया। 

वहीं पुलिस के अनुसार यह घटना कल यानि की दिनांक 16.12.23 की शाम की है जब गंगनहर, थाना मुरादनगर में दो संदिग्ध व्यक्तियों को चीता मोबाइल ने पूछताछ के लिए रोका, जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को गमछे से गला दबाकर मार दिया है और उसे गंगनहर में डाल दिया है। 

ghaziabad honour killing - wakt li awaz

बॉडी की जांच में लगी NDRF की टीम 

इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और NDRF और लोकल गोताखोरों के माध्यम से बॉडी को ढूंढवाया जा रहा है। फिलहाल आज यानि की दिनांक 17.12.23 को दोनों अभियुकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं ऑनर किलिंग का कारण पूछने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनकी बहन किसी व्यक्ति विशेष से प्रेम करती थी जो परिवार को पसंद नही था, बहन को बार बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही, इसलिए उन्होंने अपनी बहन को मार दिया। 

इन दोनों अभियुक्तों के नाम इस प्रकार है-

1. सुफियान पुत्र स्व: नवाब निवासी जलालपुर रूडकी हरिद्वार, यह सगा भाई है।
2. महताब पुत्र अख्तर निवासी पुरबालियान मुज़फ्फरनगर, यह ताऊ का लड़का है। 

wakt ki awaz

पुलिस के हाथ लगे हत्या सबूत

दोनों अभियुकों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। दोनों अभियुक्तों की निशानदेहि पर पीडिता के कपडे, सैंडल, आधार कार्ड एवं जिस गमछे से पीडिता को मारा था वह गमछा पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, वहीं मामले को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *