देश दुनिया

गृह मंत्री अमित शाह से मिले आर्मी चीफ मनोज पांडे, बोले- जम्मू कश्मीर में आतंक का करना है खात्मा!

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंक पर लगाम कसने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की इस दौरान गृह मंत्री ने आर्मी चीफ मनोज पांडे से मुलाकात की। बतादें कि इस मीटिंग में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की भी जानकारी ली। वहीं मिली जानकारी को लेकर सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही गृह मंत्री ने राजमार्गों, संवेदनशील प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखने को कहा हैं।

जानें कौन था बैठक में शामिल

आपको बतादें कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, आईबी निदेशक तपन डेका, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर आर.आर.स्वैन, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) जम्मू-कश्मीर विजय कुमार और सेना एवं खुफिया विभाग के वरिष्ट अधिकारी शामिल हुए।

the voice of hind-गृह मंत्री अमित शाह से मिले आर्मी चीफ मनोज पांडे, बोले- जम्मू कश्मीर में आतंक का करना है खात्मा

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का दिया निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को हर कीमत पर खत्म करने और आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके साथ ही शाह बोले- भारत सरकार के प्रयासों से कश्मीर घाटी में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी के साथ बहुत अच्छे सकारात्मक परिणाम मिले हैं।

the voice of hind-गृह मंत्री अमित शाह से मिले आर्मी चीफ मनोज पांडे, बोले- जम्मू कश्मीर में आतंक का करना है खात्मा

शाह ने रविवार को सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को हर कीमत पर खत्म करने और आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अमित शाह ने सुरक्षा बलों को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में उभरते आतंकवाद को कुचलने और घाटी में इसके फिर से पनपने को रोकने का निर्देश दिया। साथ ही 29 जून से 19 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

आतंकवाद रोधी अभियान तेज

इसके साथ ही मीटिंग को लेकर सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दे सकते हैं। जैसा कि आप जानते है कि आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए थे। जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई थी इसके साथ ही 7 सुरक्षाकर्मी और कई अन् लोग घायल हो गए थे। इतना ही नहीं कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *