IPS अधिकारी की बेटी का लॉ हॉस्टल में मिला शव, PM रिपोर्ट से वजह होगी साफ
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, बतादें कि लखनऊ की यूनिवर्सिटी में 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताते चले कि लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 19 वर्षीय छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। जिसके बाद से हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
Read More: शिक्षा मंत्री का ऐलान- स्कूलों में अकबर महान नहीं पढ़ाया जाएगा
शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
आपको बतादें कि हॉस्टल के कमरे में 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालत में शव पाये जाने के बाद से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं खबरों की मानें तो 19 वर्षीय छात्रा LLB तृतीय वर्ष की छात्रा थी, उसकी पहचान अनिका रस्तोगी के रूप में हुई है। उसके पिता एक आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में आईजी रैंक पर तैनात हैं।
वहीं खबरों को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार रात अनिका को अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था। इसके बाद दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। मगर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत शरीर को आशियाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं दिल दहला देने वाली मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।
जानें क्या बोले दोस्त
अनिका के पिता संतोष रस्तोगी सीनियर आईपीएस अधिकार हैं और NIA दिल्ली में तैनात हैं। वहीं, हॉस्टल में छात्रा की मौत के बाद स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी प्रशासन चिंता में है। घटना को लेकर अनिका के दोस्तों ने बताया कि रात को अनिका अपने कमरे में गई और दरवाजा नहीं खोला। जब देखा गया तो अनिका कमरे की फर्श पर बेहोश पड़ी थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।