जानें नवाबों के शहर की बड़े मंगल की कहानी, जिसने दिखाई गंगा जमुनी तहजीब
बड़ा मंगल : राम-राम जी, जय बजरंग बली…माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा अवध में बरसती है, इसके पीछे की भी एक बड़ी कहानी जूड़ी हुई है, हो सकता हो जो आप नहीं जानते हो… कहानी को लेकर कहा जाता है लखनऊ के नवाब के पास कोई संतान नहीं थे, इस लिए लखनऊ के बेगम के साथ नबाब बहुत दुखी रहते थे…

जानें बड़े मंगल की कहानी
नवाब वाजिद अलि शाह और बेगम ने संतान का सुख पाने के लिए कई जगह मंथा टेका, दुआं मांगी मगर उनकी दुंआ नहीं कबुल हुई। तब बेगम साहिबा ने हनुमान जी से सच्चे दिल से मन्नत मानी कि हमारे घर कोई संतान हो जाए। उन्होंने अपने रीत रिवाज के साथ हिंदू रीत रिवाज को मानकर हनुमान जी का पूजन किया। तो संकट मोचन कहे जाने वाले बजरंग बली के आशीर्वाद से एक बालक का जन्म हुआ, जिसके बाद लखनऊ के नवाब और उनकी बेगम के साथ उनकी प्रजा में खुशी का माहौल छा गया।
Read More: हर हफ्ते देखे ज्योतिष ज्ञान, मिलेगी ज्योतिष से जरूरी जानकारी
माना जाता है कि संतान होने कि खुशी में नबाब ने अली नगर लखनऊ में स्थिल बाबा बजरंग बलि का मंदिर बनवाया जो हिंदू मुस्लिम का आपसी प्रेम भाईचारा गंगा जमुनी तहजीब को दिखता है। मान्यता है तभी से ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को पूरे लखनऊ में हनुमान जी का भंडारा होता चला आ रहा है।

प्रसाद से कामना होती है पूरी
आज भी ज्येष्ठ का प्रथम मंगलवार है जिसे पूरे लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाता है और भक्त लोग बाबा का भव्य भंडारा आपस में मिलकर कराते है, वहीं भक्तगण जो भी रास्ते से गुजरते है वह वहां रुककर हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण करते है हनुमान जी के कृपा से सभी भक्तो का मुराद पुरी होती है। जो भी भक्त इस मैसेज को पढ़े और लोगों को पढ़ाए हनुमान जी उनकी मनोकामना पूरी करें यही हमारी प्रार्थना है, राम भक्त हनुमान जी से विशेष जानकारी आप को मिलती रहेगी। वह संपर्क करें 9415126330, 6386254344…