ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों का परिवार पर असर उसकी शांति कैसे करें

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि के लिए ज्योतिष ज्ञान में सीखे ग्रहों का परिवार का संबंध और उसकी शांति कैसे करें।

Read More: आज का राशिफल (11-05-2025) : सूर्य को अर्घ्य दे व्यापार में लाभ होगा

ग्रहों का कुण्डली में संबंध

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों का परिवार पर असर उसकी शांति कैसे करें

अगर आप सूर्य को बलवान करना चाहते हैं तो आप पिता धर्म गुरु का सम्मान करें, सुबह नित्य चरण स्पर्श करें, उनके आज्ञा का पालन करें, देव गुरु का सम्मान करें, यश कीर्ति वैभव मिलेगा।

अगर आप चंद्रमा को बलवान करना चाहते हैं, मन की शांति चाहते तो माता का चरण स्पर्श करें, उनका सम्मान करें, यश कीर्ति वैभव भूमि वाहन संबंधी सुख प्राप्त होगा, सोचा हुआ काम बनेगा।

अगर आप मंगल ग्रह को बलवान करना चाहते हैं, तो सेनापति के तरह घर के काम को नेतृत्व पूर्वक करें, हर जगह हर समय तैयार रहे उत्साह से भरे रहे।

अगर आप बुध ग्रह को बलवान करना चाहते हैं तो परिवार के सभी लोगों के विचार में अपनी स्वीकृत देते रहे, सभी के विचारों में पॉजिटिव देखे उनके साथ सफलता मिलेगी।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों का परिवार पर असर उसकी शांति कैसे करें

अगर आप गुरु ग्रह को बलवान करना चाहते हैं, तो आप पिता धर्म गुरु का सम्मान करें स्वाध्याय करें, पॉजिटिव एनर्जी से जुड़े सभी अवरोधक को समाप्त कर विजय हासिल करें।

अगर आप शुक्र ग्रह को बलवान करना चाहते हैं, तो आप बड़े भाई के पत्नी का सम्मान करें, उनका चरण स्पर्श करें, उनके जरूरत की साधन सामग्री देते रहे।

अगर आप शनि ग्रह को बलवान करना चाहते हैं, तो न्याय संगत काम करें, सभी के साथ उचित व्यवहार करें, जो जैसा है उसको उचित समय दे।

अगर आप केतु ग्रह को बलवान करना चाहते हैं, तो केतु शरीर है उसका सर कटा है। कटा हुआ शरीर भगवान श्री हरि के चरणों में गिर गया है, उनकी शरण में चला गया शरण गति ही मोक्ष देता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों का परिवार पर असर उसकी शांति कैसे करें

अगर आप राहु को बलवान करना चाहते हैं तो राहु केवल सिर है उसके पास शरीर नहीं है। वह जहां रहता या जहां देखता उसको अपना बना लेता उसका लक्ष्य है अपने को महान बलवान बनाना उससे सीखे प्रतिकूल परिस्थिति को अनुकूल बनाना। अपने को श्रेष्ठ साबित करना।

अगर आप इस तरह जीवन जीना सिखाते हैं तो आप का सभी ग्रह अनुकूल दिखेंगे। आप का जीवन महान स्वस्थ और सुन्दर बनाने लगेगा। ज्योतिष हमें समर्पण सिखाता जीवन जीना सिखाता, शरणागति होकर साधना स्वाध्याय से ज्ञान अर्जित करें।

Read More: LIC ने चालू की वॉट्सऐप डिजिटल सुविधा, अब घर बैठे उठाए लाभ

NOTE:-

यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

https://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_astrology

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *