लखनऊ बना ब्रह्मोस हब! राजनाथ बोले- भारत गीवर है, टेकर नहीं
Brahmos Missile: उत्तर प्रदेश् की राजधानी लखनऊ में आज यानी की शनिवार को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई थी, इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी।
Read More: ब्रह्मोस मिसाइल भारत के लिए ब्रह्मास्त्र, आज हुआ उद्घाटन, जानें खासियत
रक्षा मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली खेप डिलीवर होने की जानकारी दी। इसके साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा- ‘जब ब्रह्मोस की चर्चा होती है, तो सभी के जेहन में विश्वसनीयता का अहसास होता है। ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की क्षमता का प्रतीक है। ब्रह्मोस इंडियन एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की रीढ़ है। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी ताकत का प्रैक्टिकल करके दिखाया है। हमारे विरोधी ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की जद में है।’ ब्रह्मोस अब भारत की रक्षा, तकनीक और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक ट्रेलर था, लेकिन इस ट्रेलर ने ही पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत अपने दुश्मनों पर नियंत्रण रखने की क्षमता रखता है। अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह…अब आगे मुझे बताने की जरूरत नहीं है, बताते चले कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में बताते हुए चेतावनी दी है।
Speaking at the ‘Lokarpan Samaroh’ of Titanium & Superalloys Materials Plant in Lucknow. https://t.co/CHqjdy5ea7
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 18, 2025
बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया था। ब्रहमोस मिसाइल के इस अटैक से पूरा पाकिस्तान थर्रा उठा था और तत्काल युद्ध विराम की गुहार लगाने लगा था। इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर पर राजी हुआ था।
Read More: मेक इन इंडिया अभियान पर मोदी बोले- ‘चिप से जहाज तक’ स्वदेशी निर्माण का प्लान
लखनऊ बना ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन केंद्र
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल अब केवल एक हथियार नहीं, बल्कि भारत की स्वदेशी क्षमताओं और तकनीकी ताकत का प्रतीक बन गई है। यह सुपरसोनिक मिसाइल थलसेना, नौसेना और वायुसेना की रीढ़ बन चुकी है। मिसाइल की उच्च गति, सटीकता और शक्ति इसे विश्व की बेहतरीन प्रणालियों में से एक बनाती है। उन्होंने आगे कहा – लखनऊ रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में जाना जाएगा। ‘ब्रह्मोस यूनिट का टर्न ओवर पिछले वर्ष से अगले वित्तीय वर्ष में 3 हजार करोड़ हो जाएगा। UP सरकार को भी 500 करोड़ की GST मिलेगी।
Speaking at BrahMos Manufacturing facility in Lucknow. https://t.co/gwH8Z1CDfK
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 18, 2025
राजनाथ सिंह ने कहा- लखनऊ अब सिर्फ़ तहज़ीब का शहर नहीं रहा, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज का केंद्र बन गया है। उत्तर प्रदेश में रक्षा उत्पादन केंद्र विकसित हो रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट भी इसी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि 11 मई 2025 को इस आधुनिक सुविधा का उद्घाटन हुआ और महज पांच महीनों में लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप डिलीवर की जा रही है।
इसके साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान पर कहा- कई देश भारत के साथ तकनीकी सहयोग में रुचि रखते हैं, ब्रह्मोस टीम ने बीते 1 माह में 2 देशों के साथ करीब 4 हजार करोड़ के निवेश का अनुबंध किए हैं।’
Read More: ऑपरेशन सिंदूर से पाक हुआ खाक, आतंकी मसूद अजहर का परिवार खत्म
यूपी सीएम ने जाहिर की खुशी
ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर यूपी सीएम योगी ने कहा- हम सब भारतवासियों के लिए इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है कि हमारी भूमि हमारे देश की रक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति करने में योगदान दे। हमारी लखनऊ की धरती यही कार्य कर रही है। रक्षा मंत्रालय को जहां भी लैंड की आवश्यकता पड़ेगी, उत्तर प्रदेश सरकार सहर्ष वह लैंड उपलब्ध कराने के लिए तैयार है…:
मजबूत स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम हम बन सकेंगे…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2025
आज यह सबकुछ हमें PTC के पास देखने को मिल रहा है। निजी क्षेत्र भी भारत की रक्षा आवश्यकताओं के लिए उतनी ही मजबूती के साथ खड़ा होगा, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा, यह इन्होंने साबित किया है…: #UPCM… pic.twitter.com/NvGaYjcSkk
जब व्यक्ति सुरक्षित रहता है तभी चैन की नींद सोता है। तभी उसकी समृद्धि उसके लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी हो पाती है। देश की सुरक्षा की आवश्यकताओं की भी हम पूर्ति कर रहे हैं और नौजवानों की रोजगार की आवश्यकताओं की पूर्ति भी यहां पर हो रही है। यही तो है आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला…: भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता की यह एक ‘मिसाइल’ है… अब भारत ब्रह्मोस जैसी मिसाइल के माध्यम से न केवल अपनी सुरक्षा, बल्कि दुनिया के अंदर अपने मित्र देशों की सुरक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है…
जब व्यक्ति सुरक्षित रहता है तभी चैन की नींद सोता है। तभी उसकी समृद्धि उसके लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी हो पाती है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2025
देश की सुरक्षा की आवश्यकताओं की भी हम पूर्ति कर रहे हैं और नौजवानों की रोजगार की आवश्यकताओं की पूर्ति भी यहां पर हो रही है। यही तो है आत्मनिर्भर भारत की… pic.twitter.com/wHLuEI0lDs
सलाना होगा 100 मिसाइल सिस्टम तैयार
इस यूनिट में सालाना करीब 100 मिसाइल सिस्टम तैयार किए जाएंगे। ये मिसाइलें थलसेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए उपलब्ध होंगी। यूनिट का निर्माण लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में हुआ है और इसकी लागत करीब 380 करोड़ रुपये है। इस सुविधा से सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
हर एक क्षेत्र में नया भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2025
आत्मनिर्भरता के इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पिछले 11 वर्षों में जो कदम भारत ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में बढ़ाए हैं, वह आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जीवन के… pic.twitter.com/65gpfJCaPB
राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी उपलब्धियां हमें यह विश्वास दिलाती हैं कि Made in India अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है, यह ब्रांड अब पूरी दुनिया में सम्मान पा रहा है। फिलीपींस के साथ हमने ब्रह्मोस एक्सपोर्ट करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। चाहे फिलीपींस को ब्रह्मोस का निर्यात हो या आने वाले समय में दूसरे देशों के साथ सहयोग हो, भारत अब सिर्फ़ टेकर की नहीं बल्कि गीवर की भूमिका निभा रहा है।
Read More: भारत का ट्रंप को करारा जवाब: तेल खरीद हमारी शर्तों पर!
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत की असली पहचान है, जिस सोच के साथ हमने 2014 में अपनी यात्रा शुरू की थी, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने हमें 2047 तक के भारत का विजन दिया है, एक ऐसे भारत का जो पूरी तरह विकसित हो, आत्मनिर्भर हो और दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो।
राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ #UPCM @myogiadityanath आज ब्रह्मोस एयरोस्पेस लखनऊ इकाई में उत्पादित ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रथम बैच के फ्लैग ऑफ समारोह में सम्मिलित हुए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 'ब्रह्मोस' भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता की एक… pic.twitter.com/ZCXpksFVAR
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा- यूपी अब आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए मुकाम पर पहुंच चुका है। ब्रह्मोस मिसाइल की सफलता ने देशवासियों और वैज्ञानिकों में भरोसा बढ़ाया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह आत्मनिर्भर भारत का संदेश है, इस कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि ब्रह्मोस सिर्फ़ रक्षा उपकरण नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर पैदा करने वाला एक महत्वपूर्ण उद्योग भी बन चुका है। इसके उत्पादन और निर्यात से राज्य और केंद्र सरकार को वित्तीय लाभ होगा, जिससे सामाजिक योजनाओं में निवेश बढ़ सकेगा।
