देश दुनियाटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी

NEET PG 2025 Exam: नीट पीजी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी जिसकी तारीख का भी ऐलान 3 अगस्त को हो गया हैं।

Read More: NEET PG 2025 परीक्षा स्थगित, जल्द आएगी नई तारीख

NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी

https://nbe.edu.in

3 अगस्त की तारीख पर कोर्ट का सवाल

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए एनबीई को समय देते हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था से पूछा कि नीट-पीजी परीक्षा के लिए इतना समय क्यों दिया जाए। परीक्षा तो जुलाई के बीच में भी आयोजित कराई जा सकती है। दो महीने का समय क्यों दिया जाए? इससे तो दाखिला प्रक्रिया में देरी होगी। कोर्ट के इन सवालों पर एनबीई ने कहा – परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता हो, हम नहीं चाहते हैं।

बताते चले कि नीट पीजी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बतादें कि 15 जून को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी, वहीं परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है।

Read More: उत्तर प्रदेश कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूर्ण, जानें विकसित कृषि का उद्देश्य

एनबीई ने दायर किया था आवेदन

बताते चले कि नीट पीजी परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उसी की सुनवाई में तय हुआ था कि नीट पीजी परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, इसके बाद, एनबीई ने शीर्ष अदालत में एक आवेदन दायर कर परीक्षा को बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी। क्योंकि एक-शिफ्ट के आदेश का पालन करने के लिए नए सिरे से व्यवस्था करनी होगी। जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई हैं।

NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी

एनबीई ने कहा है कि एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराना एक बड़ा काम है। इसके लिए उसे 1000 से अधिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी होगी, जिसमें काफी वक्त लगेगा। लगभग 250 से ज्यादा शहरों में सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फिर से खोलना होगा। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘हम इस बात से संतुष्ट हैं कि 3 अगस्त को परीक्षा आयोजित करने की याचिका और बताए गए कारण सही हैं।’ बतादें कि नीट पीजी के लिए कुल 2.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी

लगभग 1000 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी

एनबीई ने अपने पक्ष में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 30 मई के आदेश के अनुसार, परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराना अनिवार्य है। ऐसे में परीक्षा को एक साथ आयोजित करने के लिए करीब 250 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी और 1,000 से अधिक केंद्रों को बुक और सक्रिय करना होगा।

Read More: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक ही शिफ्ट में होगी NEET-PG परीक्षा

उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि परीक्षा अब 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह तिथि उनके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा उपलब्ध कराई गई सबसे नजदीकी संभव तिथि है।

https://www.amarujala.com/education/neet-pg-2025-exam-to-be-held-on-august-3-supreme-court-grants-approval-to-nbe-2025-06-06

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *