TheVoiceOfHind

30 साल बाद खुदाई से निकला नर कंकाल: मां-बेटे का कत्ल का राज़


दृश्यम 3 आपके सामने आ गई है मगर इसमें कातिल भी हाथ लगेगा, शव भी बरामद हुआ है, और गवाह भी मौजूद हैं


हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिल्म दृश्यम की याद दिला दी, या मान लो की दृश्यम 3 आपके सामने आ गई है मगर इसमें कातिल भी हाथ लगेगा, शव भी बरामद हुआ है, और गवाह भी मौजूद हैं जिसने सभी कतलेआम राज का पर्दाफाश किया हैं। यह खौफनाक खूनी खेल का खुलासा 30 साल के बाद हुआ है जिसका गवाह उसका बेटा ही और जिसने जिलाधिकारी से शिकायक की और न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद उसके बाद इस खूनी खेल का खुलासा हुआ हैं।

the voice of hind- 30 साल बाद खुदाई से निकला नर कंकाल: मां-बेटे का कत्ल का राज़

खुदाई में निकला पिता का कंकाल

आपको बतादें कि यूपी के हाथरस जिले में एक पिता को उसके बेटे ने 30 साल के बाद न्याय दिलाया और उनके खूनी का पर्दाफाश किया हैं। बताते चले कि 30 साल पहले हुए पिता की हत्या की बात जब उसके बेटे को याद आई तो वो जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया जिसके बाद डीएम के आदेश पर घर का  आंगन खोदा गया और 8 फीट की खुदाई के बाद का पिता का कंकाल निकाला गया। वहीं नर कंकाल निकालने के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे थे।

Read More: यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर हुआ महंगा, जानें टोल टैक्स के नए रेट्स

पत्र में किया हत्या का खुलासा

बताते चले इस मामले का 30 साल बाद खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि उसके पिता का कातिल उसके ही दो भाई और मां है, जिन्होंने 30 साल पहले मिलकर मेरे पिता की हत्या कर दी थी इसके साथ ही उनके शव को भी घर के आंगन में ही दफना दिया था। इसके साथ ही गुहार लगाने वाले बेटे ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उस समय लोगों ने उसे डराकर उसका मुंह बंद करा दिया था, जिसके बाद वह धीरे-धीरे इस हत्या के वारदात को भूल गया था क्योंकि घटना के समय वह काफी कम आयु का यानी यह वारदात उसके बचपन में हुई थी।

the voice of hind- 30 साल बाद खुदाई से निकला नर कंकाल: मां-बेटे का कत्ल का राज़

मगर इस बात का खुलासा तब हुआ जब नशे के हाल में भाई ने पुरानी बात का जिक्र करते हुए हत्या के वारदात का खुलासा किया, जिसके बाद मृतक के छोटे बेटे को सारी वारदात याद आ गई हैं और उसने अफसरों के पास जा कर शिकायत की बताते चले कि यह पूरा मामला मुरसान कोतवाली क्षेत्र का है। इसके साथ ही बेटे ने कहा उसके मकान में बताए गए स्थान की खुदाई कराई जाए तो उसके पिता का नरकंकाल आज भी जरूर निकलेगा। इसके बाद डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम नीरज शर्मा ने फोर्स के साथ दोपहर में पंजाबी सिंह के मकान पहुंचे, आंगन में खुदाई शुरू कराई, जिसके बाद 8 फीट की खुदाई के बाद कंकाल मिल गया।

डीएम से बेटे ने लगाई न्याय की गुहार

नशे के हालत में भाईयों के विवाद के बीच मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद मामले को लेकर गांव गिंलोदपुर में रहने वाले पंजाबी सिंह ने पिछले दिनों डीएम रोहित पांडेय को एक प्रार्थना पत्र दिया, "इसमें उसने बताया कि 1 जुलाई, 2024 को उसका रुपए के लेन-देन को लेकर अपने भाइयों प्रदीप कुमार और मुकेश कुमार उर्फ खन्ना से विवाद हो गया, इस पर इन दोनों भाइयों ने उससे कहा कि तुझे भी हम पिता बुद्ध सिंह के पास पहुंचा देंगे। जैसा हमने आज से 30 साल पहले किया था, इस धमकी के बाद पंजाबी सिंह को पूरी रात नींद नहीं आई।

the voice of hind- 30 साल बाद खुदाई से निकला नर कंकाल: मां-बेटे का कत्ल का राज़

घर की कलह में हुई हत्या

बताते चले कि पिता के हत्या के समय छोटे बेटे की उम्र 9 साल की थी, जिसने आज 30 साल के बाद पिता के हत्या के खुलासा किया है और न्याय की गुहार लगाई थी। हत्या को लेकर बेटे ने बताया कि 30 साल पहले सर्दियों के दिन थे। उसकी मां उर्मिला देवी के पास गांव के ही राजवीर का आना-जाना था, राजवीर गांव का अमीर आदमी था। इस पर उसके पिता बुद्ध सिंह ऐतराज करते थे।

Read More: पिशाचनी: सच या कल्पना? असली रूप और सुरक्षा उपायों की खोज

यही एतराज कलह की वजह बन गया था। वहीं कलह के माता-पिता की कलह में उसके दोनों भाई प्रदीप और मुकेश मां उर्मिला का पक्ष लेते थे, वह उस समय छोटा था और अपने पिता के साथ सोता था। मगर घटना वाले दिन मां उर्मिला और राजवीर ने पंजाबी सिंह को उसके दोनों भाइयों के साथ सामने वाले मकान में भेज दिया था। 

the voice of hind- 30 साल बाद खुदाई से निकला नर कंकाल: मां-बेटे का कत्ल का राज़

मगर रात में जब पंजाबी सिंह को नींद नहीं आई, तो वह फिर अपने पिता के पास चला गया। जब वह उस मकान में गया तो देखा पिता बुद्ध सिंह को उसकी मां उर्मिला, राजवीर, भाई प्रदीप और मुकेश ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर जान से मार दिया। जिसके बाद पिता के शव को छिपाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। इसके साथ ही 9 वर्षीय पंजाबी सिंह को भी बुरी तरह से डरा दिया और किसी को भी कुछ बताने से मना करते हुए धमकी दी थी कि किसी को बताएं तो तुझे भी तेरे बाप के पास पहुंचा देंगे।

नर कंकाल का होगी पोस्टमार्टम

फिलहाल सन 1994 में बुद्ध सिंह की हत्या के बाद छोटे बेटे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए घर के आंगन में 8 फीट की गहरी खुदाई की और 30 साल पुराने नर कंकाल को बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं बेटे पंजाबी सिंह का कहना है कि वह पूरे सबूत दे चुके हैं उनके पिता की हत्या की गई थी।

वही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की अलग से भी छानबीन और अन्य लोगो से पूछताछ कर सबूत जुटा रहे है। वही खुदाई के वक्त मिले नर कंकाल को लेकर गांव में सनसनी फ़ैल गई है। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें