ज्योतिष-धर्म

आज का राशिफल (15-11-2024): मेवा युक्त खीर से करें गुरु पूजन बनेंगे सारे काम

आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 15-11-2024 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।  

Read More: UPPSC के छात्रों की UPPSC_ONEDAY_ONESHIFT की मांग पूरी

आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचागे। आपको बतादें कि आज दिनांक 15 नवंबर 2024, संवत – 2081, शालीवाहन – 1946, सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – शरद, सूर्योदय काशी का 6 बजकर 36 मिनट पर, मास – कार्तिक, पक्ष – शुक्ल, तिथि – पूर्णमासी रात्रि 5 बजकर 9 मिनट तक, दिन – शुक्रवार, नक्षत्र – भरणी नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 36 मिनट तक, मेष राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल…

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक को माता द्वारा भूमि, वाहन संबंधी लाभ होगा, हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करें।

वृष राशि

वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शिक्षा से लाभ होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, सफेद वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अपनो से हानि होगी। जातक सावधान रहे दूर्वा से गणेश पूजन करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में शनि ग्रह स्थिति से धीमी गति से प्रगति होगी। जातक न्याय संगत काम करें।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में राहु राजनीति कारक ग्रह स्थिति से सभी अवरोधक समाप्त होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, जीवित मछली को जल में जीव दान करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अपनो से भय रहेगा। जातक सावधान रहे दिया गया धन वापस नहीं होगा, हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, गुरु का पूजन दर्शन करें, मेवा युक्त खीर से हवन करें।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में राहु भाइयों से लाभ होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वग्रही शनि ग्रह स्थिति से धीमी गति से प्रगति होगी। जातक न्याय संगत काम करें, काले तिल से शिव का अभिषेक करें।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक काले कोयला को जल में प्रवाहित करें, पीला वस्तु का दान करें।

आज का राहु काल :- आज का राहु काल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा, इससे बचकर काम करें।

विशेष जानकारी :- यह फलादेश वर्तमान गोचर से किया जाता है, जिनको राशि और कुण्डली से जुड़ी विशेष जानकारी करनी हो, तो वह राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य 9415126330, 6386254344 से संपर्क करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *