अब यूपी में होंगे 76 जिले, जानें नए जिले की खास जानकारी
महाकुंभ को लेकर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
UP New District: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की उन्नति के लिए आये दिन बड़े-बड़े फैसले लेते रहते हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र का नया जिला घोषित किया है, जिसके हिसाब से अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। बता दें कि महाकुंभ को लेकर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जानें नए जिले की खास जानकारी
आपको जानकर खुशी होगी कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अस्थायी जिले का गठन किया है, इस जिले का नाम महाकुंभ मेला है। इस जिले की खास बात यह है कि इसमें 67 गांव शामिल होंगे। इसके साथ ही यहां भी दूसरे जिले की तरह ही सारे प्रशासनिक काम होंगे। जैसा कि हम सभी जानते है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है, वहीं मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है। वहीं खास बात यह है कि महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है, लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है। प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया जाता है ताकि शासन व्यवस्था अच्छे से चल सके।
बताते चले कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम जारी अधिसूचना जारी कर दी, इसके साथ ही नए जिले का वाहन कोड भी जारी हो गया है। इस जिले में संपूर्ण परेड क्षेत्र के साथ ही संगम के आसपास की चार तहसीलों के 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। महाकुंभ मेला जिले के अतिरिक्त कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। जबकि एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है, महाकुंभ मेला जिले में भी वह सभी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी, जो किसी दूसरे जिले के संचालन के लिए जरूरी होती हैं, यानी महाकुंभ क्षेत्र के अलग डीएम और पुलिस कप्तान होंगे, अलग थाने और पुलिस चौकियां होगी।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 राशियों को तत्वों में जानें
प्रयागराज मंडल में 5 जिले
आपको बता दें कि कुंभ-2019 में 30 गांवों को मिलाकर नया जिला बनाया गया था, इस लिहाज से महाकुंभ 2025 में 37 और गांवों को शामिल किया गया है। इस तरह प्रयागराज मंडल में अब पांच जिले हो गए है, महाकुंभ मेला नया जिला घोषित होने के साथ अब प्रयागराज मंडल में पांच जिले हो गए। मंडल में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के साथ अब महाकुंभ मेला जिला शामिल हो गया।
नए जिले में शामिल गांवों को क्या होगा फायदा?
इस नए जिले में अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त करते हुए उन्हें समस्त श्रेणी के कलेक्टर के अधिकार प्राप्त होंगे, जिले के सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों का विकास महाकुंभ के बजट से होगा। इसकी वजह से इन सभी गांवों में बुनियादी संरचनाओं का तेजी से विकास होगा, सड़क, पानी, बिजली और परिवहन की बेहतर व्यवस्था यहां स्थापित होंगी।
नए जिले में शामिल होंगे ये राजस्व गांव
महाकुंभ प्रयागराज जिले में 67 राजस्व गांव शामिल होंगे। इनमें इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातमा, जमीन शेरडीह, पूरे सूरदार, झूसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार। कुरेशीपुर उपरहार, कुरेशीपुर कछ कीडगंज उपरहार, कीडगंज कछार और बराही पट्टी कछार शामिल हैं।
इसके अलावा बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबा मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबा मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बधाड़ा जहूरुद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशरखां कछार, सादियाबाद उपरहार, सादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टी चिल्ला उपरहार, पट्टी चिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार और आराजी बारूदखाना कछार भी 67 गांवों में शामिल हैं।
मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैयद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार, बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता। तहसील फूलपुर : बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार और संपूर्ण परेड को भी नए जिले में शामिल होगा।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind