अयोध्या में हो रही भव्य दिवाली की तैयारी, पीएम मोदी ने दी बधाई
''हम सौभाग्यशाली हैं कि इस खास एवं दिव्य दिवाली को देख पा रहे हैं।
Diwali of Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 500 साल बाद राम लला की यह पहली दीवाली है जिसकों लेकर PM मोदी ने खास संदेश देते हुए कहा- ,''हम सौभाग्यशाली हैं कि इस खास एवं दिव्य दिवाली को देख पा रहे हैं। ''बताते चले कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की पहली दीवाली बहुत ही भव्य तैयारियां हो रही है, यह तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत सोमवार से हो रही हैं।
दीवाली और धनतेरस की पीएम ने दी बधाई
वहीं दीवाली से पहले धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज से दो दिन के बाद देशवासी दीवाली मनाएंगे और इसके साथ ही धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से दो दिन बाद देशवासी दीवाली मनाएंगे और इस वर्ष यह दीपावली खास है। क्योंकि 500 साल के बाद राम लला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजे हैं। इस भव्य मंदिर में यह पहली दीवाली होगी। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस खास एवं दिव्य दीवाली को देख पा रहे हैं।
जानें कैसी होगी अयोध्या की दीवाली
अयोध्या की दीवाली को लेकर कल्पना की जा रही है कि रामनगरी की दीवाली त्रेतायुग जैसी मनाई जाएगी। क्योंकि अयोध्या में उसी तरह खुशी मनाई जा रही है जैसे त्रेतायुग में लंका से विजय पाने के बाद भगवान श्री राम माता सीता संग 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे। तो उस बार छोटी दीपावली पर 25 लाख दीपों से राम पैड़ी को विश्व कीर्तिमान बनाने की पूरी तैयारी की जा रही हैं। इसके साथ ही लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग व आतिशबाजी भी दीपोत्सव की भव्यता बढ़ाएगा। जिसका भव्य आयोजन आज से शुरू हो गया हैं। वहीं अयोध्या का भव्य श्रृंगार रामचरित मानस की पंक्ति अवध पुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा कै खानि...
Read More: दीपावली का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, गणेश-लक्ष्मी का करें स्वागत
वहीं सरयू घाटों से लेकर राम की पैड़ी की शोभा देखने को मिलेगी इसके लिए 50 क्विंटल फूलों से राममंदिर की भव्य सजावट की जा रही है। राम मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बन गए हैं। इसके साथ ही राम दरबार सजाया जा रहा हैं। इसी रामदरबार में सीएम योगी गुरु वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे। देर शाम होते ही अयोध्या की भव्य सजावट देखने के लिए श्रद्धालु व स्थानीय लोग उमड़ रहे, हर एक द़ृश्य को कैमरे में कैद कर रहे हैं। सरयू की महाआरती की भी तैयारी अंतिम स्पर्श को प्राप्त कर रही है। सीएम योगी व राज्यपाल समेत अन्य अतिथि 5100 बत्ती की महाआरती से मां सरयू के प्रति श्रद्धा अर्पित करेंगे।
सीधे प्रसारण होगा
वहीं अयोध्या दीवाली का भव्य प्रसारण भी होगा। जिसको लेकर राज्य के सूचना विभाग ने इस पूरे आयोजन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है। इसके लिए दीपोत्सव का राम की पैड़ी का कार्यक्रमों को दूरदर्शन व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। जिसकी जानकारी अयोध्या के जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया हैं,"नगर में 20 जगहों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या कोतवाली, हनुमानगढ़ी, वाल्मीकि भवन, पोस्ट आफिस, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, मीडिया सेन्टर, टेढ़ी बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, विद्या कुंड, साकेत पेट्रोल पंप, दीनबन्धु नेत्रालय कार्यशाला, हनुमान गुफा के पास एलईडी वाल लग चुकी हैं।"
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind