TheVoiceOfHind

भड़काऊ भाषण मामले में राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 10 जनवरी को करेंगे पेशी


गांधी के कथित भड़काऊ और वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान पर दर्ज केस के संबंध में सुनवाई करते हुए लखनऊ की कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर दिया है।


Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भड़काऊ भाषण मामले में यूपी की अदालत ने तलब किया है। उनके खिलाफ यह परिवाद दायर किया गया था, हाल ही में राहुल गांधी के कथित भड़काऊ और वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान पर दर्ज केस के संबंध में सुनवाई करते हुए लखनऊ की कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर दिया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को 10 जनवरी, 2025 को पेश होने का आदेश दिया है।

लखनऊ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत वकील नृपेंद्र पांडे की ओर से दायर इसी याचिका पर जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन को एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की ओर से मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

the voice of hind भड़काऊ भाषण मामले में राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 10 जनवरी को करेंगे पेशी

अदालत ने राहुल को पाया दोषी

आपको बतादें कि लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण देने के लिए तलब किया है, उन्हें 10 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। बताते चले कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने गुरुवार को उनके कथित भड़काऊ बयान और वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी के संबंध में दर्ज परिवाद पर सुनवाई की और यह आदेश पारित किया। वहीं वकील ने कहा था कि यह बयान समाज में वैमनस्य और द्वेष फैलाने की मंशा से दिया गया था। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले से तैयार पत्रक भी पत्रकारों के बीच बांटे गए थे। जो विपक्षियों की ओर से योजनाबद्ध तरीके से किया गया कृत्य दर्शाता है।

Read More: BPSC पेपर लीक! परीक्षार्थियों के आरोपों पर अधिकारियों ने दिखाई सच्चाई

अदालत ने राहुल गांधी को प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता की धारा 153 (ए) और 505 के तहत अपराध के लिए दोषी पाया है। उनके खिलाफ समन भी जारी किया गया है, अब इस मामले की अगली सुनवाई तय तारीख पर होगी। वकील नृपेन्द्र पांडेय ने परिवाद में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस वार्ता के दौरान वीर सावरकर को "अंग्रेजों का नौकर" और "पेंशन लेने वाला" कहा था।

the voice of hind भड़काऊ भाषण मामले में राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 10 जनवरी को करेंगे पेशी

विवादित बयानों पर कई केस है दर्ज

बतादे कि राहुल गांधी पर इससे पहले भी ऐसे विवादित बयानों को लेकर कई मामले दर्ज हैं, उन्हें सुल्तानपुर कोर्ट में भी ऐसे ही एक मामले को लेकर कुछ महीनों पहले पेश होना पड़ा था। जबकि पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के केस में उन्हें सजा तक सुनाई गई थी।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नवंबर, 2022 में वीर सावरकर को लेकर बयान में दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी, सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह उनके गुलाम रहना चाहते हैं। डर के कारण सावरकर ने माफीनामा पर साइन किये और महात्मा गांधी और अन्य नेताओं के साथ धोखा किया था।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें