TheVoiceOfHind

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने बड़े ऐलान के साथ अफवाहों का किया खुलासा


वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, इस गठबंधन से बसपा ने अपने को अलग कर लिया है। वहीं मायावती के ऐलान


लोकसभा चुनाव 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां भाजपा, कांग्रेस, सपा पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी रहे है जिसकी पहली लिस्ट भी सभी पार्टी ने जारी कर दी है, वहीं अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती का भी लोकसभी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है, बतादे कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, साथ ही उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों को भी खारिज कर दिया है।

BSP अब फ्री में समर्थन नहीं देने वाली...', मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर  बताया अपना प्‍लान - Bsp chief mayawati press confernce on india alliacne  says will fight lok sabha election

बसपा सुप्रीमों ने किया अफवाह का खुलासा

वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, इस गठबंधन से बसपा ने अपने को अलग कर लिया है। वहीं मायावती के ऐलान से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा इंडिया गठबंधन के साथ जा सकती हैं। इसी ऐलान के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। उन्होंने तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलों को अफवाह और घोर फर्जी खबर बताई है, बताते चले कि बीते लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने 22 फीसदी वोट हासिल की थी। 2019 के लोकसथा चुनाव में बसपा सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं, इसलिए आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।’

X पर किया ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले और सभी इंडिया गठबंधन से करीबी बढ़ने की चर्चाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। यह ऐलान शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर की पोस्ट में किया जिसमें उन्होंने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। 

दरअसल, इंडिया गठबंधन से करीबी बढ़ने की चर्चाएं चल रहीं थीं। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बड़ा एलान किया है। पोस्ट में उन्होंने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। मायावती ने लिखा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें