TheVoiceOfHind

सीएम ने दिए महाकुंभ को लेकर सख्त निर्देश, अधिकारियों की लगाई खूब क्लास


मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे।


Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के खास मौके पर जिलों में ट्रैफिक जाम की समस्याओं को लेकर बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे।

Read More: नए नियम के तहत सऊदी अरब ने लगाया हज में बच्चों पर बैन

सीएम योगी ने लगाई अधिकारियों को फटकार

मिली जानकारी की मानें तो जिलों में ट्रैफिक जाम की समस्याओं को लेकर सीएम योगी ADG भानु भास्कर पर भड़के, उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ कैसे हुई। यह किसकी जिम्मेदारी है? सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG रैंक के दो IPS अफसरों को जम कर फटकार लगाई है। 

इसके साथ ही सीएम ने ADG ट्रैफिक को तो सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी हैं। यहीं नहीं मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारद रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई बनती है।

व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मिली अमिताभ यश को...

जानकारी के अनुसार, अब व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश को दे दी गई है। ट्रैफिक जाम से श्रद्धालुओं को लेकर हुई अव्यवस्था से सीएम योगी बहुत नाराज बताये जा रहे हैं।

एडिशनल कमिश्नर प्रयागराज ने कहा कि आज ट्रैफिक कम है हम लगातार काम कर रहे हैं। ट्रैफिक अब स्मूथ है। मैं और पूरी टीम इसपे काम कर रही है। दो पॉइंट पे सारा ट्रैफिक मैनेज हो रहा है। सात रूट है। मैं शहर के हर जगह घूम रहा हूं। कोई प्रॉब्लम नहीं है।

बतादें कि प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

वहीं अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।

कई अधिकारी प्रयागराज पहुंचे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीषण भीड़ और बड़े जाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कई अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में इस समय मौनी अमावस्या से भी अधिक भीड़ है, ऐसे में योगी सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

सीएम ने दिए सख्त निर्देश

1. महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।

2. प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।

3. माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।

4. माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।

5. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।

6. मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।

7. हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

8. स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।

9. प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।

10. प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

आपको ये भी बता दें कि फिलहाल जाम खत्म करने के लिए प्रशासन सड़क पर उतर आया है। कई हाइवे और सड़कों को जाम से मुक्त किया गया है। प्रयागराज के आस-पास जिलों में भी लगा हुआ भीषण जाम को प्रशासन खुलवा रहा है और गाड़ियों की आवाजाही तेज करवा रहा है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें