TheVoiceOfHind

दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, इस साल चलाया जाएगा विंटर एक्शन प्लान


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/ डिलीवरी पर भी बैन रहेगा साथ ही पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हर साल बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए इस साल पूर्णता रूप से पटाखों के उत्पादन पर बैन लगा दिया हैं, जैसा कि सभी जानते है कि हर साल सर्दियों में बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों का सांस लेना दुर्भर हो रहा हैं जिसके चलते है वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/ डिलीवरी पर भी बैन रहेगा साथ ही पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

The Voice Of hind- दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, इस साल चलाया जाएगा विंटर एक्शन प्लान

पटाखों पर बैन होने का कारण

बताते चले कि पटाखों पर बैन लगाने का मकसत है कि जिससे जनता को प्रदूषण की मार से बचाया जा सके, जिसके लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- पटाखों से बढ़ने वाले प्रदूषण से  दिल्ली की जनता को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाया जा सकता हैं। बताते चले कि पटाखों को लेकर अगर लोगों में अभी भी किसी तरह का कन्फ्यूज़न न रहे, इसलिए यह प्रतिबंध हर तरह के पटाखों के लिए मान्य है। बतादें कि यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा।

The Voice Of hind- दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, इस साल चलाया जाएगा विंटर एक्शन प्लान

पर्यावरण मंत्री ने जारी किया निर्देश

वहीं पटाखों को लेकर गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि व्यापारियों और डीलरों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान हो, ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए समय रहते हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रतिबंध को दिल्ली में कड़ाई से लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस , डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर काम करेगा।

Read More: हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान में देखे, राशियों के अंग, नव ग्रह और रोगों की जानकारी

35 विभागों में बंटी जिम्मेदारी

मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर गंभीर है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाने का काम कर रही है,इस प्लान को बनाने के लिए 35 विभागों को काम दिया गया है। 12 सितंबर को सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर सौंपेंगे। विंटर एक्शन प्लान के तहत विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को मिलकर जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि दिल्ली का हर नागरिक एक प्रदूषण योद्धा बन कर पर्यावरण को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लेगा तो प्रदूषण के कारण लोगों की सांसो पर जो संकट आता है, उससे हम उन्हें बचा सकेंगे। हम दिल्ली वासियों से यही कहना चाहते है कि दीये
जलाकर और मिठाई बांटकर त्योहार मनाएं। हमें त्योहार को धूमधाम से मनाना है लेकिन उतनी ही जिम्मेदारी से प्रदूषण पर भी लगाम लगाना है। जिससे समस्या से निजात मिल सके।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें