TheVoiceOfHind

देश की जनगणना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला


देश में दशकीय जनगणना कवायद और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) का जनगणना का काम 2025 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है,


Census 2025: भारत की असल जनसंख्या क्या है इसे जानने की लिए एक केंद्र सरकार की ओर से जनगणना कराए जाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं। बताते चले कि देश में दशकीय जनगणना कवायद और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) का जनगणना का काम 2025 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है, सामान्य जनगणना के साथ-साथ जाति आधारित जनगणना भी कराई जा सकती है। यह जनगणना अगले साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते 2021 में की जाने वाली जनगणना टालनी पड़ी थी।

the voice of hind- देश की जनगणना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

जनगणना को लेकर अपडेट

देश में हर 10 साल में होने वाली जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह जनगणना अगले साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी, इसके बाद से 10 साल में होने वाली जनगणना अब अगली बार 2035 में होगी। मगर इस बार संभावना जताई जा रही है कि इस बार जनगणना का चक्र भी बदलने वाला हैं अब तक हर 10 साल में होने वाली जनगणना दशक के शुरुआत में होती आई थी जैसे कि 1991, 2001, 2011 तक हुई वहीं 2021 में कोविड महामारी के चलते यह जनगणना टल गई थी, जिस कारण अब यह जनगणना 2025 के बाद 2035 और फिर 2045, 2055 में जनगणना होगी। इसके साथ ही सूत्रों के मिली जानकारी की मानें तो इस बार की जनगणना में  लोगों से उनका संप्रदाय भी पूछा जा सकता है। वहीं अभी तक जनगणना के दौरान धर्म और वर्ग पूछा जाता था इसके साथ ही सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है।

Read More: धनतेरस पर करें ये खरीदारी, बनें धनवान! सौभाग्यशाली

जनगणना पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार की अधिसूचना से ये साफ है कि 2021 में होने वाली जनगणना, जो लंबे समय से विलंबित है, अब आखिरकार जल्द ही करवाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जनगणना के सर्वे से पहले दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। केंद्र सरकार ने फिलहाल जनगणना के साथ जातिवार जनगणना कराने को लेकर औपचारिक फैसला नहीं किया है। लेकिन विपक्ष की ओर से जातिवार जनगणना को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश को देखते हुए मोदी सरकार जातिवार जनगणना कराने का फैसला ले सकती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक जातिवार जनगणना होने की स्थिति में पहली बार देश में मुसलमानों और अन्य मतों के अनुयायियों की भी जातियां गिनी जाएंगी, इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसको लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

जनगणना में पूछे जाएंगे सवाल

वहीं जनगणना में कई सवाल में और भी अब पूछे जाएंगे इसके तहत अब प्रत्येक परिवार से पूछे जाने वाले 31 प्रश्न हैं।

1- परिवार के व्यक्तियों की कुल संख्या
2- परिवार की मुखिया महिला है या नहीं जैसे प्रश्न शामिल हैं
3-  परिवार के पास कितने कमरे है
4- परिवार में रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या से जुड़े सवाल हैं
5- क्या परिवार के पास टेलीफोन, इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल या स्मार्टफोन, साइकिल, स्कूटर या मोटरसाइकिल है
6- क्या उनके पास कार, जीप या अन्य वाहन है
7- परिवार के रोजमर्रा के जीवन से जुड़े अन्य सवाल भी पूछे जाएंगे।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें