दिशा बैठक के दौरान राहुल ने उठाए सरकार और DM की व्यवस्था पर सवाल
राहुल गांधी डीएम हर्षिता माथुर पर भड़कते हुए कहा- मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी
UP News: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीते दिन मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA के बैठक की अध्यक्षता की, बतादें कि जिले की दिशा बैठक में सांसद राहुल गांधी पहली बार बतौर चैयरमैन शामिल हुए थे। जहां उन्होंने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया, जहां पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद इस बात पर राहुल गांधी डीएम हर्षिता माथुर पर भड़कते हुए कहा- मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी? इसके साथ ही राहुल ने महिला सुरक्षा पर ही नहीं घेरा बल्कि सरकार पर भी उंगली उठाते हुए केंद्रीय योजनाओं के जांच के भी दिशा-निर्देश दिए।
Read More: बिना JEE परीक्षा पास किए ले सकेंगे IIT कानपुर में एडमिशन
डीएम पर भड़के राहुल
आपको बतादें कि रायबरेली में दिशा की बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से महिला सुरक्षा के बारे में राहुल गांधी ने जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महिला सुरक्षा को लेकर सांसद राहुल गांधी को आश्वस्त किया। मगर उसी दौरान जब राहुल ने अपने फोन से टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, जिस दौरान रिंग तो पूरी गई फिर भी कॉल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद राहुल गांधी ने डीएम से सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए व्यवस्था पर सवाल उठते हुए पूछा क्या यही व्यवस्था है।
राहुल गांधी ने जांच के दिए निर्देश
दिशा की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने जिले से जुड़ी 410 करोड़ की परियोजनाओं के जांच के निर्देश दिए, इस तरह राहुल गांधी ने सरकारी सिस्टम की न सिर्फ बखिया उधेड़ी बल्कि विपक्ष की भूमिका निभाते हुए रायबरेली के सांसद होने का भी अहसास भी दिलाया। वहीं जिले के दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन कर वीर शहीदों को नमन किया और यहाँ के बचत भवन में PMGSY की सड़कों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जल जीवन मिशन की पूरी हो चुकीं 410 करोड़ की 182 परियोजनाओं के जांच के निर्देश दिए, तो साथ ही मनरेगा के भुगतान की सूची मांगने और उज्ज्वला के लाभार्थियों की रिपोर्ट तलब की।
DM हर्षिता माथुर के दावे की राहुल ने खोली पोल
वहीं डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया, उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया।
इसके साथ ही महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना के मुद्दे पर रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण की जमकर तारीफ, इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे 181 कॉल सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा के मामले का निस्तारण किया जा रहा। डीएम के लगातार प्रशंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके सामने ही अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 पर डायल कर दिया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। राहुल ने एक बार नहीं लगातार तीन बार कॉल करने के बाद भी कॉल न उठने पर अफसरों को लताड़ लगाया, राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी... इस तरह राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावे की पोल खोलकर रख दी।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind