TheVoiceOfHind

ईडी ने मारा छापा, वांशिग मशीन में मिलीं करोंडो की नकदी हुआ बड़ा खुलासा


वहीं ईडी की माने तो उसको पुख्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि उक्त संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने में संल‍िप्‍त हैं। इस सूचना के आधार


ED Raids : ईडी ने द‍िल्‍ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र, कोलकात्ता शहरों में अलग-अलग ठ‍िकानों पर छापेमारी की। वहीं ED की जांच में पता चला की ये संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने में शामिल हैं और फेमा के उल्लघन में शामिल हैं इसके साथ ही ईडी के सर्च‍िंग के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल ड‍िवाइस और 2.54 करोड़ रुपए नकद बरामद क‍िए।

ED Raid: पटना के रियल एस्टेट समूह के 8 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, 119  बैंक खाते और दो लग्जरी वाहन फ्रीज - ED freezes 119 bank accounts luxury  vehicles insurance

ईडी ने बरामद की करोंडो नकदी 

बताते चले कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 फेमा के मामले में बड़ी कार्रवाई की। बतादे कि मंगलवार (26 मार्च) कैप्रीकॉर्नि‍यन मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी और इनकी अन्य कम्पनियों पर छापेमारी की। वहीं इस छापेमारी के दौरान  2.54 करोड़ रुपये बरामद हुए, जिसका एक हिस्सा वॉशिंग मशीन में छिपाया गया था। इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। इतना ही नहीं इसमें शामिल संस्थाओं के 47 बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं। वहीं ईडी की माने तो आगे की जांच जारी है।

वहीं ईडी की माने तो उसको पुख्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि उक्त संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने में संल‍िप्‍त हैं। इस सूचना के आधार पर ईडी ने इन ठ‍िकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा डिजिटल ड‍िवाइस और 2.54 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई।

ED recovered 1 crore 40 lakhs from Gajraj Group office in Kolkata - ED ने  कोलकाता में मारा छापा, जब्त किए 1.4 करोड़ रुपये; बड़ी पॉलिटिकल शख्सियत का  है पैसा, झारखंड न्यूज

इन शहरों में सहयोगी कंपन‍ियों पर कसा शि‍कंजा  
कैप्रीकॉर्नि‍यन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स की ज‍िन सहयोगी इकाईयों के यहां अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गई उनमें अन्य कंपनियों में लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमएस भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। इनके डायरेक्टर और पार्टनर संदीप गर्ग, विनोद केडिया के दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकाता के ठिकानों पर रेड हुई। गैलेक्सी शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और होरिजोन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर, इन दोनों विदेशी संस्थाओं का मैनेजेंट एंथनी डी सिल्वा द्वारा किया जाता है।

छापेमारी के दौरान पता चला कि मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और लैक्समिटन मैरीटाइम के जरिए जैसी शेल कम्पनियों की मदद से फर्जी माल ढुलाई और अन्य कामों के नाम पर सिंगापुर स्थित संस्थाओं को 1800 करोड़ रुपये दिए गए। इन सेल कंपनियों के नाम नेहा मेटल्स, अमित स्टील ट्रेडर्स, ट्रिपल एम मेटल एंड अलॉयज, एचएमएस मेटल हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें