TheVoiceOfHind

"Emergency" 17 जनवरी को हो रही रिलीज, मीडिया को बताई कंगना ने सच्चाई


हीं फिल्म के रिलीज होने से पहले कई राजनीति मुद्दे उठने लगे। क्योंकि यह फिल्म 1970 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान की है।


Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का सभी फैंन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर अब ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड ‘क्वीन’ की फिल्म इमरजेंसी लंबे इंतजार के बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। वहीं फिल्म के रिलीज होने से पहले कई राजनीति मुद्दे उठने लगे। क्योंकि यह फिल्म 1970 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान की है। जिसके बाद से फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा हुआ हैं।

फिल्म को लेकर कंगना का रिएक्शन

जैसा कि हम सभी जानते हैं बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत एक्टिंग के साथ ही इन दिनों से राजनीति में काफी सक्रिय हैं। वहीं इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारी में जुटी हुई हैं जिसके साथ ही अब कंगना रनौत ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म इमरजेंसी से कुछ पार्ट हटाने के आदेश पर रिएक्ट किया है। बताते चले कि पिछले साल से कंगना रनौत की फिल्म विवादों में घिरी हुई है, दो बार रिलीज टलने के बाद अब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक के लिए तैयार है।

कंगना ने दिया प्रियंका को निमंत्रण

फिल्म को लेकर कंगना ने कहा- ये फिल्म 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है, ये फिल्म भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक की दिलचस्प खोज पेश करने का वादा करती है।

Read More: अमित शाह करेंगे Bharatpol Portal लॉन्च, अपराधियों पर लगेगी लगाम

बताते चले कि हाल ही में मीडिया से बातचीत में कंगना को लेकर कहा-  उन्होंने संसद में प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें फिल्म देखने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वो ये थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां हो सकता है’, तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी’।

कंगना ने बताई फिल्म की सच्चाई

कंगना ने कहा-'मैं चाहती थी कि इसका पूरा वर्जन आए, लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने इतिहास के कुछ एपिसोड को पूरी तरह से हटा दिया और ये फैक्ट कि ये मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है, एक तरह से ये इस बात का प्रमाण है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' एक निर्देशक के तौर पर वो ओरिजनल प्लॉट वाली फिल्म ही चाहती थीं, हालांकि, वो सीबीएफसी के फैसले को स्वीकार करती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कहानी पूरी तरह से बरकरार है। फिल्म का मैसेज पूरी तरह से बरकरार है, जो देशभक्ति है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसने बड़ी कहानी को प्रभावित किया है, लेकिन अगर उन्होंने इसे शूट किया है तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा।

‘इमरजेंसी’ के लिए की थी रिसर्च

पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर कहा मैंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए काफी रिसर्च की थी जब मैंने इंदिरा गांधी के बारे में जानना शुरू किया तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें थीं, फिर चाहे वो उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो’।

इसके साथ ही कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व की जमकर की तारीफ करते हुए कहा- ‘मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है, जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट इसी बारे में था। लेकिन मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा और संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया है और मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए’।

कंगना ने इंदिरा गांधी को एक लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा- ‘आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है, उन्हें लोगों का सम्मान मिला’।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें