TheVoiceOfHind

फर्रुखाबाद: पुलिस स्टेशन के सामने ATM से निकला नकली नोट, नहीं हो रही कोई सुनवाई


ATM से नकली नोट निकलने की जानकारी कई लोगों ने दी है, वहीं एक शख्स ने बताया कि उसने ATM से 300 रुपये निकाले थे


उत्तर प्रदेश: यूपी के फर्रुखाबाद जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे लोगों का ATM और BANK से विश्वास उठ रहा हैं। क्योंकि फर्रुखाबाद के ATM से 100 और 200 रुपये की नकली नोट निकली हैं। जिसके बाद से स्थानीय लोग में जमकर हंगामा मचा हुआ हैं। बताते चले कि ATM से नकली नोट निकलने की जानकारी कई लोगों ने दी है, वहीं एक शख्स ने बताया कि उसने ATM से 300 रुपये निकाले थे जोकि नकली थे वहीं एक अन्य युवक ने 400 रुपये निकाले तो वो भी नकली निकले। जिसके बाद नकली नोट के मामले की शिकायत पुलिस से की गई हैं।

Read More: Elon Musk ने जॉब वैकेंसी, AI ट्यूटर्स का विज्ञापन किया जारी

नकली नोट की थाने में हुई शिकायत

आपको बतादें कि यह नकली नोट वाला पूरा मामला फर्रुखाबाद में कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने एक ATM का हैं, जहां से कई लोगों ने नकली नोट निकलने की जानकारी दी हैं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। एक युवक एटीएम से रुपये निकालने के लिए पहुंचा था। युवक ने एटीएम मशीन में कार्ड लगाया और पिन नंबर डालने के बाद अमाउंट डाला जिसके बाद नकली नोट निकली।

the voice of hind- फर्रुखाबाद: पुलिस स्टेशन के सामने ATM से निकला नकली नोट, नहीं हो रही कोई सुनवाई

बैंक या पुलिस प्रशासन ने सादी चुप्पी

बताते चले कि थाने पहुंचकर जब लोगों ने पुलिसवालों को इसके बारे में शिकायत की इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्‍हें ही उल्‍टा वापस भेज दिया। जिसके बाद से लोगों में अभी भी एटीएम से निकले नोटों को लेकर लोगों में चिंता बनी हैं, लेकिन कोई बोलने-सुनने वाला नहीं हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि इसकी शिकायत कहां की जाए और नकली नोटों का समाधान कैसे मिलेगा।

the voice of hind- फर्रुखाबाद: पुलिस स्टेशन के सामने ATM से निकला नकली नोट, नहीं हो रही कोई सुनवाई

वहीं जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही बैंक या एटीएम कंपनी को भी शिकायत की मगर बैंक या एटीएम कंपनी ने भी कोई सफाई जारी नहीं की है। ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हैं कि एटीएम से मिले नकली नोट कैसे बदले जाएंगे, और वे इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं।

नकली नोटों की कैसे हुई पहचान

नकली नोट को लेकर मीडिया रिपोर्टस की माने तो एटीएम से निकले नोटों पर आरबीआई की जगह आरडी छपा हुआ है। इसके साथ ही नोटों पर मौजूद सिल्वर बैंड का कलर भी बदला हुआ है। जिससे साफ पता चला कि एटीएम से निकले नोट नकली हैं।

the voice of hind- फर्रुखाबाद: पुलिस स्टेशन के सामने ATM से निकला नकली नोट, नहीं हो रही कोई सुनवाई

जानें कैसे पाएं इस समस्या से समाधान

  • ATM से अगर कटा-फटा, गंदा या नकली नोट निकलता है तो सबसे पहले एटीएम में तैनात गार्ड को नकली नोट होने की जानकारी दे।
  • ATM से संबंधित बैंक की ब्रांच में जाकर एप्लिकेशन लिखकर पैसे निकालने की तारीख, समय और जगह का नाम बताना होगा।
  • ATM से संबंधित शिकायत के लिए बैंक की ब्रांच में एटीएम से निकली स्लिप की कॉपी भी लगानी होगी।
  • ATM से संबंधित शिकायत के लिए एटीएम से पेमेंट स्लिप नहीं होने पर मोबाइल पर ट्रांजेक्शन डिटेल के एसएमएस की जानकारी देनी होगी।
  • ATM से संबंधित शिकायत के लिए ATM के पीछे लिखे हेल्पलाइन पर शिकायत तुरंन्त दर्ज करें।
the voice of hind- फर्रुखाबाद: पुलिस स्टेशन के सामने ATM से निकला नकली नोट, नहीं हो रही कोई सुनवाई

RBI का नियम जानें

आपको बतादें कि RBI का नियम साफ है कि अगर ATM से कटा-फटा, गंदा या नकली नोट निकलती हैं तो बैंक इन नोटों को बदलने से इनकार नहीं कर सकता हैं। क्योंकि इसके लिए बैंक की पूरी तरह से जिम्मेदारी होती हैं। बताते चले कि आरबीआई ने इस संबंध में जुलाई 2016 के दौरान एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि अगर बैंक इस तरह के नोटों को बदलने से इनकार करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें