TheVoiceOfHind

Elon Musk ने जॉब वैकेंसी, AI ट्यूटर्स का विज्ञापन किया जारी


एलन मस्क की कंपनी को xAI में AI ट्यूटर्स की तलाश है। वहीं इस जॉब ऑफर को लेकर कंपनी का कहना है


Elon Musk Company Job Offer: एलन मस्क की कंपनी में अब बेहतरीन जॉब का ऑफर मिल रहा हैं। क्योंकि एलन मस्क की कंपनी को xAI में AI ट्यूटर्स की तलाश है। वहीं इस जॉब ऑफर को लेकर कंपनी का कहना है कि इस जॉब ऑफर में घर से मिलेगा काम करने का मौका मिलेगा और हर घंटे के 5 हजार रुपए मिलेंगे।

Read More: यूपी महिला सिपाही के साथ रेप, महिला ने विरोध जताते हुए चेहरा नोचा, उंगली चबाई, दांत तोड़ा

एलन मस्क ने दिया जॉब ऑफर

एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो एक्स से लेकर टेस्ला और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कई बड़ी और इंटरनेशनल कंपनियों के मालिक हैं। जो अब काम करने का बेहतरीन मौका आपको भी मिल सकता हैं। वहीं बिजनेस इनसाइडर जो कि एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है उनकी रिपोर्ट के अनुसार इस काम के लिए कंपनी हर घंटे 5 हजार रुपये तक देने को तैयार है। यह काम सुनने में आपको काफी टेक्निकल लग सकता है, लेकिन असल में यह इतना टेक्निकल नहीं है।

the voice of hind- Elon Musk ने जॉब वैकेंसी, AI ट्विटरस का विज्ञापन जारी

AI ट्यूटर्स का विज्ञापन जारी

आपको बताते चले कि एलन मस्क की कंपनी xAI ने पिछले हफ्ते एआई ट्यूटर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। इन ट्यूटर्स का काम आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के लिए हाई क्वालिटी वाले डेटा को तैयार करना होगा, जिससे लैंग्वेज प्रोसेसिंग अल्गोरिदम को सिखाया जा सके।

Read More:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS ) का जानें इतिहास, सीखे जिम्मेदारी और योगदान

जॉब के लिए जरूरी जानकारी

AI ट्यूटर्स की नौकरी पाने के उम्मीदवारों को कम से कम दो भाषाओं की जानकारी आवश्यक हैं, जिनमें कोरियाई, वियतनामी, चीनी, जर्मन, रूसी, इतालवी, फ्रेंच, अरबी, इंडोनेशियाई, तुर्की, हिंदी, फारसी, स्पेनिश और पुर्तगाली शामिल हैं। इसके साथ ही एआई ट्यूटर्स में काम करने वालो की सैलरी प्रति घंटे 35-65 डॉलर यानी करीब 5000 रुपये होगा। अहम जानकारी यह है कि यह नौकरियां रिमोट और फुलटाइम होगी। यह जॉब रिमोट है इसलिए आप दो हफ्ते का ट्रेनिंग लेने के बाद घर से काम कर सकते हैं, आपको सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करना होगा लेकिन ट्रेनिंग के बाद आप अपने टाइम जोन के हिसाब से काम कर सकते हैं।

the voice of hind- Elon Musk ने जॉब वैकेंसी, AI ट्विटरस का विज्ञापन जारी

इस जॉब ऑफऱ को देने के लिए एलन मस्क का मकसद है कि xAI को तेजी से विकसित करना और उसमें ब्रह्मांड की समझ को बढ़ाना और बेहतर करना है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर अपना जेनरेटिव एआई प्रोग्राम ग्रोक लॉन्च किया है, जिसमें सार्वजनिक ट्वीट्स का उपयोग डेटा प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। इस जॉब के लिए आप LinkedIn पर अप्लाई कर सकते हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें