फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग डेट रिवील
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने के लिए फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही हैं। पुष्पा का पहला पार्ट देखने के बाद फैन्स को पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार था जोकि फिल्म रिलीज डेट सामने के बाद से पूरा हुआ। वहीं अब फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है कि ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग भी करा सकते हैं।
एडवांस बुकिंग डेट रिवील
आपको बतादें कि ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है क्योंकि इसी साल अल्लू अर्जुन स्टारर की फिल्म 5 दिसंबर को पर्दे पर आने से पहले ही मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख रिवील कर दी है। इसके पीछे कि भी एक वजह है जैसे-जैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। जिसके चलते मेकर्स अब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग काउंटर खोलने जा रहे हैं। क्योंकि कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म एडवांस बुकिंग में ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेट करेगी।
Read More: सर्दी में करें सिंघाड़े का सेवन, ओवरऑल हेल्थ पर होगा असर
एडवांस बुकिंग को लेकर
आपको बताते चले कि 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी। जिसका फायदा फैंस उठा सकेंगे। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म दुनिया भर में 1400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाएगी।