आज (7-03-2024) का राशिफल, इन जातकों को नौकरी, व्यापार में लाभ के साथ होगा प्रमोशन
आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम...
.jpg)
आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 7-03-2024 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।
आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचागे। आपको बतादें कि आज दिनांक 7 मार्च 2024, संवत 2080, शालीवशान 1945, सूर्य उत्तरायण, मास - फाल्गुन, पक्ष - कृष्ण, तिथि - द्वादशी, दिन - गुरुवार, नक्षत्र - उत्तरा आषाढ़, मकर राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहो की चाल...
मेष राशि
मेष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन चंद्रमा मंगल शुक्र के साथ तेजस्वी विचार से मन का बिखर जाना ओवर होना हो सकता है, जातक हनुमान जी का दर्शन पूजन करें सफलता मिलेगी।
वृष राशि
वृष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन लग्नेश भाग्य भाव में स्थित है, जातक नए काम का शुरुआत करें, सफलता मिलेगी सोचा हुआ काम बनेगा, सफेद वस्तु का दान करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन बुधादित्य योग से नौकरी में प्रशमोन होगा, जातक का रुका काम बनेगा, गणेश पूजन दर्शन करें गौ सेवा करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातको के लिए आज का दिन माता-पिता को कष्ट हो सकता है, जातक स्वास्थ्य में सावधान रहे शिव पूजन करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातको के लिए आज का दिन छठे भाव में मंगल विजय कारक ग्रह स्थिति है, जातक का रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का पूजन दर्शन करें।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातको के लिए आज का दिन विचारो में उत्तेजना होने से लड़ाई झगडे होने से जातक बचे, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें, काले तिल का दान करें।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातको के लिए आज का दिन छठे भाव में राहु से राजनीति में लाभ होगा, तिल दान करें सूर्य को जल अर्पित करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में मंगल भाईयो से लाभ होगा, जातक को मुकदमा आदि में सफलता मिलेगी, सोचा हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।
धनु राशि
धनु राशि वाले जातको के लिए आज का दिन माता के लिए स्वास्थ्य में सुधार होगा, जातक परिवार में तिल दान करें।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय पराक्रमी होगा, जातक का रुका हुआ काम बनेगा, नौकरी व्यापार में लाभ होगा हनुमान जी का पूजन दर्शन करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातको के लिए आज का दिन आपस में तनाव रहेगा, जातक शिव पूजन करें, सफेद वस्तु का दान करें, गौ सेवा करें।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन अचानक लाभ होगा, जातक तिल का दान करें, पीला वस्त्र धारण करें।