TheVoiceOfHind

इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा


अब सोचने वाली बात यह है कि ऐसा क्या करें कि डैमेज हेयर, हैयरफॉल, रूखे हेयर, और पतले हेयर की केयर घर पर कम समय और कम पैसों में कैसे करें।


LifeStyle: आज के Busy Life में हर कोई इतना ज्यादा व्यस्त रहते है कि अपनी केयर तक सही से नहीं कर पाते है। ऐसे में खुद के बालों की केयर करने के लिए लोगों के पास टाइम नहीं होता, वहीं फैशन के चलते बालों में ऑयलिंग तक नहीं करते हैं लोग... अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि आखिर कार फैशन के साथ और कम समय में कम पैसों में अपने बालों की केयर कैसे करें...

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

पार्लर में हेयर केयर से बचे

वहीं बात करें अगर पार्लर में हेयर केयर कराने की तो बालों में हेयर की केयर तो हो जाती है, मगर उसमें काफी ज्यादा पैसों के साथ समय भी लगता हैं। इसके साथ ही कुछ समय के बाद बाल डैमेज, हेयरफॉल, रूखे हेयर, और पतले हेयर का भी लोगों को सामना करना पड़ता हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि ऐसा क्या करें कि डैमेज हेयर, हैयरफॉल, रूखे हेयर, और पतले हेयर की केयर घर पर कम समय और कम पैसों में कैसे करें।

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

Read More: दिल्ली के दिलों में खिला BJP का कमल, नेताओं की बधाइयां शुरू

तो आइये आज ऐसी ट्रिक्स आपको हम अपने आर्टिकल में बताएंगे जिससे आपके बाल घने, लम्बे, खूबसूरत हो जाएंगे इसके साथ ही हेयर फॉल भी रुक जाएगा साथ बालों में साइन आ जाएगी।

हेयर वॉश लिक्विड

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए हेयर वॉश लिक्विड का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल कम से कम 2-3 वॉश में टूटना और बाल झड़ना बंद हो जाएंगे। इस हेयर वॉश लिक्विड को बनाने के लिए जितने में हेयर वॉश हो उतने पानी कोई भी चाय पत्ती, लौंग, रोजमैरी को पानी में अच्छे से उबाल ले फिर इसको ठंडा करके इसी लिक्विड का उपयोग पहले शैम्पू को मिक्स करने में करें जिससे आप हेयर में इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद लास्ट में हेयर में इसी बनाएं हुए लिक्विड से हेयर वॉश कर लें।

हेयर ऑयल

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

हेयर ऑयल के लिए आपको जो ऑयल अच्छा लगता हो उस ऑयल का उपयोग हेयर वॉश करने के एक रात पहले करें, इसके साथ ही हेयर स्पा कैप से बालों में सोते वक्त स्टीम ले फिर अगले दिन ऊपर बताएं गए हेयर वॉश लिक्विड से हेयर को वॉश कर लें। इससे हेयर ग्रोथ तेज हो जाती हैं।

हेयर जेल

अब आपके हेयर ऑयल से बालों की ग्रोथ तो तेज हो गई, साथ ही हेयर वॉश लिक्विड से आपके बाल झड़ना भी बंद हो गए। इसके बाद जो लोग अपने बाल को नेचुरल स्ट्रेट और शाइनी बनाना चाहते है तो इस हेयर जेल का उपयोग कर सकते हैं। इस हेयर जेल का उपयोग हेयर वॉश के कम से कम 1 घंटे पहले करना हैं। इस जेल को बनाने के लिए 1 गिलास पानी में 2 चम्मच अलसी डालें और इसे लिबलिबा होने तक पकाएं इसके बाद गर्म में ही इसे अच्छे से छान लें।

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

अब इस अलसी के लिक्विड में 1-2 Vitamin-E कैप्सूल को कट करके इसका ऑयल डालें इसे अच्छे मिक्स करके इसे हेयर में अप्लाई करें और ऊपर बताएं गए हेयर वॉश लिक्विड और शैम्पू से हेयर को वॉश कर लें। इससे आपके बाल नेचुरल स्ट्रेट और शाइनी हो जाएंगे। इसका उपयोग आप चाहे तो 15 दिन में एक बार करें।

हेयर स्टीम थेरेपी

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

हेयर स्टीम थेरेपी से आप गंजे सिर में भी बाल को उगा सकते हैं। इससे भी आपके झड़ते बाल रुक जाएंगे, बालों में ग्रोथ होगी, बाल घने हो जाएंगे। इसे भी आप घर पर बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। हेयर स्टीम थेरेपी लेने के लिए सबसे पहले तवा पर 1 चम्मच मैथी, 1 चम्मच कलौंजी, रोजमैरी की पत्ती और कम से कम 7- 10 लौंग लें और अच्छे से इसे गर्म कर लें फिर इस मिक्सचर को सूती कपड़े में रखे और हल्का-हल्का पूरे सिर पर इससे सेंके। इस हेयर स्टीम थेरेपी को आपको हफ्ते में कम से कम 2-3 बार करना हैं जिसका असर आपको कुछ ही महीनों में देखने को मिलेगा बाल निकलने लगेंगे।

the voice of hind- इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

NOTE- 

  • आपको बतादें कि ऊपर बताएं गई सभी ट्रिक्स का असर आपको 99.9% होगा। 

  • उन लोगों को सावधान रहना है जिन्हें बहुत जल्द ही एलर्जी होती है, इसका उपयोग करने से पहले पेच टेस्ट करके ही इस ट्रिक्स को ट्राई करें। 

  • जिन लोगों को हेयर की जैनेटिक समस्या हैं वो लोग भी ऊपर बताई सभी ट्रिक्स को कर सकते हैं,क्योंकि काफी ज्यादा CHANCE होता हैं कि आपके बाल उग आये, हेयर फॉल रुक जाएं।

  • सबसे जरूरी बात यह है कि इस हेयर ट्रिक्स को किसी भी मौसम में उपयोग कर सकतें हैं।

  • जिन लोगों के हेयर में डेली हेयर स्ट्रेट मशीन, कर्लर मशीन और हेयर कलर का इस्तेमाल होता हैं। उनके बालों को भी ऊपर बताई गई ट्रिक्स के जरिए आप सही कर सकते हैं और बेजान बालों में जान ला सकते हैं। 

  • ये सभी ट्रिक्स घरेलू है जिसके इस्तेमाल में बहुत कम पैसा लगेगा साथ ही असर भी अच्छा देखने को मिलेगा, क्योंकि इन सभी ट्रिक्स को खुद अपनाया गया हैं जिसका Experience आपके साथ हम शेयर कर रहें। 

  • ये हेयर केयर टिप्स स्त्री और पुरूष दोनों कर सकते हैं और अपने बालों में जान ला सकते हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें