TheVoiceOfHind

जम्मू की रैली में ये क्या बोल गए राहुल गांधी? सड़कों पर उतरेगा ‘इंडिया’


विपक्षी गठबंधन यानी की ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) संसद के भीतर और बाहर अपनी ‘‘पूरी ताकत’’ का इस्तेमाल करेगा और सड़कों पर भी उतरेगा।


जम्मू: जम्मू दौरे पर आज यानी की बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया शरणार्थी बता दिया हैं। बताते चले कि जम्मू दौरे के दौरान राहुल ने कहा- जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना लोगों का ‘‘अधिकार’’ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- अगर विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र इसे बहाल करने में विफल रहता है तो विपक्षी गठबंधन यानी की ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) संसद के भीतर और बाहर अपनी ‘‘पूरी ताकत’’ का इस्तेमाल करेगा और सड़कों पर भी उतरेगा।

जानें क्या बोले राहुल

आपको बतादें कि कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया शरणार्थी बता दिया जिसे उन्होंने तुरंत ही सुधार के कहा कि वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से देश में आने वाले शरणार्थियों की बात कर रहे थे। जम्मू में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, पीओके से रिफ्यूजी आए, उनसे मनमोहन सिंह ने वादा किया, वो वादा पूरा किया जाएगा। सॉरी कश्मीरी पंडितों से मनमोहन सिंह ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा।

बताते चले कि कश्मीरी पंडितों की ‘घर वापसी’ हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर के चुनावों में एक अहम मुद्दा रही है, क्योंकि साल 1990 में आतंकी घटनाओं के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़कर घाटी से पलायन कर गए थे। तब से कई चुनाव हुए, जिनमें कश्मीरी पंडितों की वापसी का भरोसा दिलाया गया, लेकिन अब तक यह मुमकिन नहीं हो सका है। इसके साथ ही रैली में राहुल गांधी ने संकल्प दोहराते हुए कहा- “भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उस राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया हो।”

उपराज्यपाल पर कांग्रेस ने लगाया आरोप

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के माध्यम से ‘‘बाहरी लोगों’’ को फायदा पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया। राहुल ने कहा- ‘‘जब तक उपराज्यपाल हैं, बाहरी लोगों को फायदा मिलेगा और स्थानीय लोगों को नजरअंदाज किया जाता रहेगा। यही वजह है कि जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया। वे चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर को बाहरी लोग चलाए न कि स्थानीय लोग।’’ उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा- राज्य का दर्जा बहाल होना ‘‘आपका अधिकार और आपका भविष्य’’ है तथा जम्मू कश्मीर इसके बगैर आगे नहीं बढ़ सकता।

The Voice Of Hind- जम्मू की रैली में ये क्या बोल गए राहुल गांधी? सड़कों पर उतरेगा ‘इंडिया’

मेक इन इंडिया को मेक इन अडाणी बताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में भी लघु और मध्यम उद्योगों पर व्यवस्थागत हमला किया गया, उन्होंने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भी आलोचना करते हुए इसे ‘मेक इन अडाणी’ कार्यक्रम बताया और दावा किया कि इस नीति के तहत सभी ठेके कारोबारी समूह अडाणी को दिए जा रहे हैं। गांधी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वे कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार अंबानी और अडाणी के लिए काम करती है। उनके लिए रास्ता बनाने के वास्ते जीएसटी और नोटबंदी जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया।’’

इसके साथ ही राहुल ने रैली में कहा- “ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भाजपा (चुनाव के बाद) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है, तो हम – ‘इंडिया’ गठबंधन, जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और यहां तक ​​कि सड़कों पर भी उतरेंगे।”

Read More: यूपी सीएम का सख्त एक्शन, अब नहीं बचेंगे 'थूक जिहाद' के गुनहगार

भाजपा के अन्याय से INDIA बचाएगी

जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - INDIA को वोट करें। आपसे आपका statehood छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है। INDIA को दिया आपका एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें