खान सर अस्पताल में भर्ती, बिहार पुलिस ने गिरफ्तारी की खबरों को बताया झूठ
बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे और आज ही उनसे जुड़े ट्विटर हैंडल पर किए गए एक पोस्ट के चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
Khan Sir: पटना वाले Khan Sir की प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराने की खबर की सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि Khan Sir को डिहाइड्रेशन और फीवर हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं और खांसी के कारण खान सर को Nebulizer दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि खान सर बीते दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे और आज ही उनसे जुड़े ट्विटर हैंडल पर किए गए एक पोस्ट के चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उनके ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।
खान सर का फोटो वायरल
बता दें कि छात्रों के समर्थन में वह कल से ही प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद खान सर को पटना के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद खान सर का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
Read More: मुंबई पुलिस को मिली PM मोदी को मारने की धमकी, जांच शुरू
खान सर को डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत- डॉ
एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने उन्हें उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया था। गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच, खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत है।
खत्म हुआ बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना
बता दें कि बिहार के पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना अब खत्म हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने साफ कर दिया है कि इस वर्ष परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस बीच खान सर की गिरफ्तारी के बारे में भी सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं।
बिहार पुलिस ने बताया सच
वहीं खान सर की गिरफ्तारी की खबरों को लेकर बिहार पुलिस ने खंडन करते हुए बिहार पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा - वह (खान सर) बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ऑफिस के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।
इसके साथ ही पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग थाने आए थे। वहीं एसडीपीओ ने कहा- “खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने गर्दनीबाग थाने से अनुरोध किया कि उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास उनके वाहन तक छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया, जहां उनकी अपनी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।”
-
Tags :
- desh
- The Voice Of Hind