TheVoiceOfHind

खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का दावा, नोटबंदी बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला


भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!


Uttar Pradesh: यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले पोस्टर वार पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से चल रहा था। वहीं अब बीजेपी पर वार करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नोटबंदी को लेकर दावा करते हुए तत्काल की सरकार को घेर लिया हैं। बताते चले कि वार-पलटवार के सिलसिले के दौरान अखिलेश यादव ने शनिवार यानि की आज 9 नवंबर को सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस आयोजन दौरान उन्होंने नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार को आरोपित किया।

the voice of hind- खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का दावा, नोटबंदी बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला

सपा कार्यालय में बना खजांची का जन्मदिन

आपको बतादें कि सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन के दौरान अखिलेश यादव ने खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने खजांची के जन्मदिन पर केट कटवाकर उसे एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट की। इसी दौरान उन्होंने नोट बंदी का मुद्दा उठाते हुए CM योगी पर हमला बोलते हुए कहा- किसी भी दावे को सरकार पूरा नहीं कर पाई। नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई। एक स्लो पॉइजन के जैसे इसने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को शिकार बनाया।

अखिलेश ने लगाया बीजेपी सरकार पर आरोप

सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष ने नोट बंदी का मुद्दा उठाया और बीजेपी सरकार को आरोपित किया इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा- खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, उतना ही बड़ा नोट बंदी की नाकामी सामने आ रही है। इसके आगे अखिलेश यादव ने सीएम योगी के कार्यों को लेकर अब सीएम योगी की भाषा बदल गई हैं। इसके आगे अखिलेश ने कहा- नोटबंदी आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हैं। नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई है, नोट बंदी का असर स्लो पॉइजन जैसा था, जो नौकरी पेशा दुकानदार, पटरी रेडी सबको शिकार बनाया। नोटबंदी से कोई ऐसा नहीं जिसको क्षति न पहुंची हो। नोटबंदी के आठ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में इसके नाम पर एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा।

यूपी इस समय खाद संकट से जूझ रहा है। अलग -अलग जिलों से खाद की उपलब्धता न होने और किसानों की कतारें लगने की खबरें आ रही हैं। आलम ये है कि रात में किसान में लाइन में लग रहा है लेकिन खाद नसीब नहीं हो पा रही है। कई तो मजबूरी में प्राइवेट से महंगी खाद ले रहे हैं। किसानों को चिंता है कि बुआई करनी है तो खाद कहां से आए।

the voice of hind- खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का दावा, नोटबंदी बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला

सोशल मीडिया पर अखिलेश ने किया पोस्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- “भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से।” उन्होंने कहा, “अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है।”

Read More: सरकार का सख्त निर्णय, बच्चों के लिए बैन हुआ सोशल मीडिया

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पहले तो केवल बोरी में चोरी करती थी, अब तो बोरी ही चोरी हो गयी है। उन्होंने लिखा, बिक रही है ‘खाद’ ऊंचे दाम में, भ्रष्ट भाजपाइयों के गोदाम में! इस बीच अलीगढ़ जिले से भी खाद न मिलने की शिकायतें आई हैं। खाद के लिए किसानों को लंबी कतार में लगना पड़ रहा है और एक एक बोरी के लिए तरसना पड़ रहा है।

the voice of hind- खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का दावा, नोटबंदी बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था।। नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई। इससे कुछ दिन देश में अफरातफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। बाद में 500 रुपये और 2000 रुपये के नये नोट जारी किए गए। सरकार ने तब ऐलान किया कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है।

खजांची का सरकार रखे ख्‍याल

अखिलेश यादव ने कहा खजांची का जन्मदिन इसीलिये मनाया जाता है कि खजांची बैंक में पैदा हुआ था उस बैंक को इसकी पढ़ाई का ख्याल रखना चाहिए था। भाजपा को इसके भविष्य की चिंता करना चाहिए था, एनकाउंटर वालों काम डाउन शुरू हो गया। बहुत दिन वह सरकार में रहने वाले नहीं हैं, उनकी भाषा बदल गई है मन की कुटलता बदल गई है, जिन्होंने खुद के मुकदमे हटवाए हों अगर कम बोलेंगे तो सच्चाई छुपी रहेगी।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें