TheVoiceOfHind

किंग खान बने Financial Year 2024 के नं. 1 सेलेब, जानें कौन कितना भरा टैक्स


स फाइनेंशियल ईयर 2024 के बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1 की में हैं।


Financial Year 2024: दर्शकों को फिल्मी दुनिया का मनोरंजन देने के साथ ही बॉलीवुड के फिल्मी सितारे हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स भी भरते हैं। वहीं इस फाइनेंशियल ईयर 2024 के बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1 की में हैं। क्योंकि बादशाह ने सबसे ज्यादा टैक्स इस साल भरा है।

Read More: हरियाली तीज पर करें भगवान शिव-पार्वती का पूजन, पायें खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीष

वैसे तो सभी के दिलों में राज करने वाले किंग खान काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं अभिनेता शाहरुख खान ने 2024 में सभी भारतीय हस्तियों में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया है। फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार, शाहरुख ने ₹92 करोड़ का टैक्स चुकाया है। बताते चले कि एक्टर की पिछले साल बैक टू बैक तीन फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर खुब धमाल मचाया था। वहीं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले किंग खान बॉलीवुड के हाईएस्ट टैक्स पेयर बन गए हैं। इसके साथ ही कई फिल्मों सितारें है जो कई करोंड का टैक्स भरते हैं।

the voice of hind- किंग खान बने Financial Year 2024 के नं. 1 सेलेब, जानें कौन कितना भरा टैक्स

FY 24 के लिए किन सेलेब्स से कितना भरा टैक्स

  • साउथ स्टार विजय थलापति ने ₹80 करोड़ का टैक्स भरा।
  • सलमान खान ने ₹75 करोड़ का टैक्स दिया है। 
  • वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा हैं उनकी'कल्कि 2898 ई.' के रूप में 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी।
  • इसके साथ ही भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 66 करोड़ रुपये का कर चुकाया।
  • अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया।
  • रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। 
  • एमएस धोनी 38 करोड़ रुपए के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं। 
  • ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है।
  • कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 26 करोड़ का टैक्स भरा हैं।
  • करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।
  • शाहिद कपूर ने 14 करोड़ रुपये टैक्स के लिए चुकाये हैं।
  • वहीं कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ का टैक्स भरा है।
  • कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ टैक्स भरा है।
  • पंकज त्रिपाठी ने भी 11 करोड टैक्स पे किया है।
  • आमिर खान ने 10 करोड़ रुपये टैक्स में भरे हैं।
the voice of hind- किंग खान बने Financial Year 2024 के नं. 1 सेलेब, जानें कौन कितना भरा टैक्स

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ही टैक्स भरने वाले हाईएस्ट सेलेब रहते थे। लेकिन इस बार अक्षय कुमार इस लिस्ट से गायब हैं, क्योंकि उनकी 'सूर्यवंशी' और 'ओएमजी 2' के अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें