TheVoiceOfHind

जानें माघ माह की तिथि और विशेष महत्व, आखिर क्यों है इतना पवित्र यह महीना


माघ माह जो हिन्दू धर्म के लिए भी बेहद खास होता है, इस बार का माघ मेला प्रयागराज में लग रहा है मगर माघ महीना कब से शुरू होकर कब तक चलेगा यह जानना बेहद ही जरूरी है


Magh Mela 2024 : माघ माह जो हिन्दू धर्म के लिए भी बेहद खास होता है, इस बार का माघ मेला प्रयागराज में लग रहा है मगर माघ महीना कब से शुरू होकर कब तक चलेगा यह जानना बेहद ही जरूरी है, आपको बता दे कि माघ महीना 26 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है, और माघ मेला की समाप्त होने की तिथि 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा पर होगी। मगर माघ माह में क्या करना और क्या नहीं यह हर किसी को नहीं पता होता है, क्योंकि आज की जनरेसन भी इस प्रथा में कम रूचि लेती है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे माघ महीने का महत्व और इसमें क्या करें इस बारें में...

Know About The Importance Of Magh Or January Month - Amar Ujala Hindi News  Live - जानिए माघ का महीना क्यों माना जाता है इतना पवित्र

जानें कब से कब तक लगेगा कुंभ मेला

आपको बतादे कि माघ का मेला प्रयागराज में संगम तट पर लग रहा है जिसका प्रारम्भ इस वर्ष 26 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा। माघ माह में गंगा स्नान करने का विधान है, गंगा स्नान से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है। मान्यता है कि माघ के कुंम्भ मेले में एक माह तक लोग यहां कल्पवास करते हैं।

Magh Month 2023: माघ का महीना 7 जनवरी से शुरू, जानें इसके नियम और प्रमुख  व्रत त्योहार - Magh Month 2023 start from 7 january significance niyam and  vrat tyohar tlifdu - AajTak

माघ माह का हिन्दू धर्म में महत्व दिया गया है, वहीं पंचांग के हिसाब से देखा जाए तो पौष पूर्णिमा के बाद हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना माघ शुरू हो जाएगा... माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था "माध" अर्थात श्री कृष्ण के एक स्वरूप "माधव" से इसका संबंध है। इस महीने को अत्यंत ही पवित्र माह कहा जाता है। इस माह में स्नान-दान और पूजा पाठ करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

Know About The Importance Of Magh Or January Month - Amar Ujala Hindi News  Live - जानिए माघ का महीना क्यों माना जाता है इतना पवित्र

माघ माह का महत्व 

माघ माह के मेले का कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर आयोजन किया जाता है, इस भव्य कुंभ के मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में भाव भरी डूबकी लगाने आते हैं। वहीं बात करें यूपी की तो हर साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूरे एक महीने तक माघ के मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। यहां संगम के किनारे रेत पर तंबू बनाकर भक्तगण कल्पवास करते हैं।


आरंभ हुआ माघ का शुभ महीना, जानें इस माह की विशेष महत्ता और पौराणिक कथा |  Magh Maas Mahina 2022: Dates, Importance, Katha and Significance in Hindi -  Hindi Boldsky

आइये जानें पवित्र महीना माघ का महत्व। पुराणों के अनुसार माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था, जो बाद में माघ हो गया। इस माह में सूर्य देव और भगवान विष्णु नारायण की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। माघ में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो घर पर ही नहाने वाले पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें। इस उपाय को करने से भी गंगा स्नान जितना फल मिल सकता है।

Do these four measures in the month of magh misfortune will go away and  luck will open | Magh Month Upay 2022: माघ महीने में इन उपायों को करने से  मिलेगा अनन्त फल | TV9 Bharatvarsh

माघ माह में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • माघ महीने दान करने के लिए कंबल समेत अन्य गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए
  • माघ में काला तिल, अन्न, वस्त्र और धन का दान फलदायी होता है।
  • माघ मास के दौरान भागवद गीता का पाठ करने से पित्रो को मुक्ति मिलती है।
  • माघ माह में ध्यान दें कि तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें, और मांस-मदिरा के सेवन से दूरी बनाकर रखें।
  • माघ महीने में गंगा स्नना और दान करने से पुण्य मिलता है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें