लखनऊ के इन ब्रांड होटल्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी
यह धमकी मेल के जरिए भेजी गई है इसके साथ ही फिरौती की भी डिमांड किया गया हैं। आपको बताते चले कि यह धमकी लखनऊ के सबसे बड़े नामी होटलों को मिली हैं
Lucknow Hotel: यूपी की राजधानी लखनऊ में कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं, बताते चले कि यह धमकी मेल के जरिए भेजी गई है इसके साथ ही फिरौती की भी डिमांड किया गया हैं। आपको बताते चले कि यह धमकी लखनऊ के सबसे बड़े नामी होटलों को मिली हैं इससे पहले ऐसी ही धमकीं गुजरात में भी दी गई थी।
जानें किन होटलों को मिली धमकी
राजधानी के इन होटलों को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है इसके साथ ही फिरौती की भी डिमांड किया गया हैं। उन होटलों की लिस्ट में है होटल मेरिएट, सारका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, होटल कासा, क्लार्क अवध होटल और दयाल गेटवे होटल्स शामिल हैं।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: कुंडली में स्थान का ज्ञान कैसे करें
मचा हड़कंप
वहीं होटल्स में धमकी भरा मेल आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ, मेल के जरिए 55000 डॉलर की मांग की गई है, धमकी में यह भी लिखा- "अगर पैसा नहीं दिया गया तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा और अगर उसे डिफ्यूज करने का प्रयास किया गया तब भी बम ब्लास्ट हो जाएगा।" जिसके बाद होटलों के मालिकों ने भी इस धमकी भरे मेल की जानकारी पुलिस को भी दी हैं जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है इसके साथ ही एक्शन लेते हुए पुलिस ने होटल्स के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी हैं, इसके साथ ही सुरक्षा विभाग की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ जांच करने पहुंची हैं।
-
Tags :
- desh
- Crime
- The Voice Of Hind