TheVoiceOfHind

'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी


क्योंकि बिग बी को " लता दीनानाथ मंगेशकर" अवॉर्ड से सम्मानित किया है।


Amitabh Bachchan : बॉलीवुड स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की झोली में आज की खुशियों की बाहार आ गई है। क्योंकि बिग बी को " लता दीनानाथ मंगेशकर" अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इतना ही नही बिग बी के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है।  

the voice of hind- 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी

इंटरनेट पर छा गए बिग बी

जैसा कि सभी जानते है कि 5 दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर अपने दमदार अभिनय और उम्दा रोल्स से लोगों को एंटरटेन कर रहे अमिताभ बच्चन आज भी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। बतादे कि अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर इन दिनों महानायक काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसके बाद आज अमिताभ बच्चन को मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में " लता दीनानाथ मंगेशकर" अवॉर्ड से सम्मान मिला। वही इस दौरान स्टेज पर रणदीप हुड्डा और एआर रहमान भी मौजूद थे।

Read More: शिनोवा का दावा- "मैं गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी हूँ" मुझे मेरा हक…

आपको बतादें कि कुल 11 कलाकारों को यह पुरस्कार दिया गया है। इसमें एआर रहमान, पद्मिनी कोल्हापुरे और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों का नाम भी शामिल है। वहीं अमिताभ बच्चन की अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी जोरो से वायरल हो रही हैं।

वहीं अवॉर्ड के दौरान पद्मिनी कोल्हापुरे भी स्टेज पर नजर आ रही हैं। 'प्रेम रोग' जैसी कई सारी कमाल की फिल्मों में वो नजर आई थीं। आज एक्ट्रेस को पिंक कलर की सिंपल साड़ी में देखा गया। सादगी वाले लुक में भी वो सुंदर दिख रही थीं। इसी के साथ रणदीप हुड्डा भी बिग बी को अवॉर्ड मिलते देख बहुत खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही फोटो में देखा जा सकता है कि अवॉर्ड के दौरान ए आर रहमान भी स्टेज पर मौजूद दिख रहे है।

the voice of hind- 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी

अवॉर्ड लेते वक्त बिग बी ने लता मंगेशकर को याद किया। वो बताते हैं कि एक दफा जब बिग बी न्यूयॉर्क में थे तो उन्हें लता दीदी ने गाना गाने के लिए कहा था। वो चाहती थीं कि अमिताभ 'मेरे अंगने में' गाना स्टेज पर गाकर सुनाएं और ऐसे ही हुआ भी।

the voice of hind- 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी

आपको बतादे कि बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर की 2022 में निधन के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी की याद में इस सम्मानित पुरस्कार की स्थापना की थी। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

the voice of hind- 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी

वहीं अवॉर्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- 'मैंने कभी खुद को इस तरह के पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं। उन्होंने मुझे पिछले साल इस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था। हृदयनाथ जी, मैं पिछली बार आपसे माफी मांगता हूं। मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं। जबकि मैं स्वस्थ था, लेकिन यहां नहीं आना चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।'

the voice of hind- 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे गए महानायक, अवॉर्ड पाकर खुशी में बोले बिग बी

अमिताभ ने कहा- 'उनके पिता लता जी की आवाज को शहद की तरह मधुर कहते थे। उनकी आवाज में मधुरता शहद जैसी थी और जैसे शहद का प्रवाह कभी नहीं टूटता, वैसे ही उनका 'स्वर' भी कभी नहीं टूटता। जब भी कोई सही ताल बजाता है, तो हमारी आत्मा 'परमात्मा' से मिलती है। लता मंगेशकर जी का 'स्वर' हमें भगवान से मिलाता है'।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें