मिल्कीपुर उपचुनाव में आई डबल इंजन की सरकार, BJP की जीत पर सपा का पलटवार
बीजेपी को यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत तो हासिल हुई साथ ही दिल्ली के दिलों में भी बीजेपी का कमल खिला हैं।
_11zon.webp)
Milkipur By Election Result 2025 : जया एकादशी का खास अवसर BJP पार्टी के लिए विजय लाने के लिए मान सकते है। क्यों कि आज के दिन बीजेपी को यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत तो हासिल हुई साथ ही दिल्ली के दिलों में भी बीजेपी का कमल खिला हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Read More: दिल्ली के दिलों में खिला BJP का कमल, नेताओं की बधाइयां शुरू
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी का खिला कमल
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना हुई है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61540 हजार वोटों से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराकर ऐतिहासिक दर्ज जीत की है।
Read More: दिल्ली में BJP का खिला कमल, AAP के इरादों पर फिरा झाडू
बताते चले कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा था। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61540 हजार वोटों से ऐतिहासिक दर्ज जीत की है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही थी। वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही थी। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था।
मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर सीएम योगी प्रतिक्रिया
वहीं अब यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कमल खिलने के बाद से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। जिसमें सीएम ने योगी कहा- "अब हमारा राजधानी में भी विकास और सुशासन का राज होगा। सीएम योगी ने कहा - दिल्ली विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है... ल्ली के जीते हुए प्रत्याशी, जनता और बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई देता हूं, अब हमारा राजधानी में भी विकास और सुशासन का राज होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "... मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है... इसने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है... लगभग 61,000 वोटों से भाजपा के चंद्रभान पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है..."
अखिलेश यादव ने मानी मिल्कीपुर में हार
इसी दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मिली हार के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा-"पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है।
ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।"
जनता ने अखिलेश को सबक सिखाया- ब्रजेश पाठक
मिल्कीपुर जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को राजा राम की जगह राजा घोषित कर दिया, जनता ने इसका सबक सिखाया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।"
डबल इंजिन सरकार की हुई जीत- एके शर्मा
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व, डबल इंजिन सरकार में माननीय मुख्यमंत्री जी के सुशासन, भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व के सबल मार्गदर्शन एवं पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों तथा @bjp4up के समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम की वजह से हुई है। सबको बधाई, जय श्रीराम."
सपा की गुंडागर्दी हार गई- केशव प्रसाद मौर्य
मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है... मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।"
मिल्कीपुर उपचुनाव पर वे कहते हैं, "मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं... समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है... यह तो बस शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी 'समपत्तवादी पार्टी' बन जाएगी..."
पीएम मोदी और सीएम योगी में विश्वास का नतीजा: अपर्णा बिष्ट यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, "... यह लोगों के पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ में विश्वास का नतीजा है..."
इसके साथ ही उन्होंने #DelhiElections2025 के नतीजों पर कहा- “... यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा कैडर को धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमें दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया...”
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind