TheVoiceOfHind

मोदी सरकार ने PAN Card 2.0 को दी मंजूरी, जानें खासियत


कैबिनेट की बैठक में बताया कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। सरकार इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी।


PAN Card 2.0: आज के समय में हर किसी के डॉक्यूमेंट में PAN Card एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। क्योंकि चाहे लोन अप्लाई करना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, या कोई बिजनेस करते है तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही हैं। ऐसे में सराकर ने इस पैन कार्ड में बड़ा बदलाव कर दिया है। जिसके बाद पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अप्रूवल के साथ टैक्सपेयर्स पैन कार्ड को लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। वहीं अब सबके पास पैन कार्ड को लेकर कई सवाल है कि आखिर नए पैन की खासियत क्या हैं? क्या आपको भी बनवाना होगा?

the voice of hind- मोदी सरकार ने PAN Card 2.0 को दी मंजूरी, जानें खासियत

पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

आपको बता दें कि टैक्सपेयर्स के लिए मोदी सरकार ने सोमवार को हुई अपनी कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा ऐलान किया है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में बताया कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। सरकार इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

the voice of hind- मोदी सरकार ने PAN Card 2.0 को दी मंजूरी, जानें खासियत

पैन 2.0 प्रोजेक्ट को लेकर सवाल

वहीं अब पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अप्रूवल के साथ टैक्सपेयर्स पैन कार्ड को लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। इसके साथ ही कई सवाल भी उठने लगे हैं। क्या अभी जो उनके पास पैन कार्ड है वो किसी काम का नहीं रहा, उसके बदले क्या नया पैन बनवाना होगा या फिर दोनों पैन कार्ड रखना जरूरी होगा?

Read More: फिल्म 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग डेट रिवील

जानें पैन 2.0 का मकसद

तो आपको बता दें कि पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला कार्ड, पैन कार्ड 1.0 प्रोजेक्ट का अपग्रेटेड वर्जन है। यह पैन क्यूआर कोड वाला होगा और इसे बनवाने के लिए टैक्सपेयर्स को अलग से एक भी पैसे खर्च नहीं करने होंगे। वहीं इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, नया पैन ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए बिल्कुल मुफ्त बनाया जाएगा। नया पैन कार्ड मौजूदा पैनकार्ड से काफी एडवांस होगा इसे एडवांस बनाकर सरकार इसे बेहकर और सुरक्षित बनाना चाहती है। इसका मकसद डिजिटल सिक्योरिटी को मजबूत करना और फर्जीवाड़े और डेटा चोरी की संभावना को कम करना है।

नया पैन कार्ड की खासियत

  • नए पैन कार्ड QR कोड होंगे। 
  • इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाई जाएगी।
  • नया पैन कार्ड मौजूदा पैनकार्ड से काफी एडवांस होगा।
  • लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। 
  • स्कैनर लगे नए पैन कार्ड में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।  

नए पैन में ये होंगे बदलाव

  1. पैन 2.0 प्रोजेक्ट का उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए सेवाओं को तेज कर उनके डिजिटल अनुभव को बेहतर करना है। 
  2. प्रक्रियाओं को सरल और कारगर रूप देना (Streamline Processes): टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विस को आसान और जल्दी बनाना।
  3. डेटा कंसीस्टेंसी: एक ही जगह सभी जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी।
  4. इकोफ्रेंडली अप्रोच: इकोफ्रेंडली प्रोसेस के जरिए यह काम ऑनलाइन होगा और लागत को कम करने में मदद मिलेगी।
  5. बढ़ी हुई सुरक्षा (Enhanced Security): बेहतर सुरक्षा के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया गया है।
  6. लगभग 78 करोड़ पैन पहले ही जारी किए जा चुके हैं, उनमें से 98 फीसदी लोगों को यानी लगभग सभी मौजूदा पैन होल्डर्स को किसी भी कार्रवाई के बिना बेहतर डिजिटल अनुभव देगा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें