नए साल में RBI के नए नियम, कल से बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक खाते
जिसका सख्त निर्देश RBI की तरफ से दिया गया हैं। तो आइये जानते है ऐसे कौन से बैंक अकाउंट्स है जिन्हें RBI बंद करने के निर्देश जारी की हैं।
RBI New Roll: नए साल के साथ कई बदलाव आपके जीवन में होंगे वहीं बैंक भी कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही हैं। अब कहीं आपका बैंक खाता इस नियम में ना आ जाए, क्योंकि इस नए नियम के तहत 3 तरह के बैंक खाते कल से बंद हो जाएंगे। इसलिए आप भी जान ले कहीं आपके पास तो नहीं ऐसा अकाउंट?
Read More: देश में समुद्र पर बना पहला Glass Bridge, जहां से दिखेगा पूरा नजारा
खाता धारकों पर नए नियम का असर
बता दें कि नए साल के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है जिसका असर देश के लाखों-करोड़ों खाता धारकों पड़ेगा। क्योंकि इस नए नियम के तहत देश के केंद्रीय बैंक तीन तरह के बैंक अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। जिसका सख्त निर्देश RBI की तरफ से दिया गया हैं। तो आइये जानते है ऐसे कौन से बैंक अकाउंट्स है जिन्हें RBI बंद करने के निर्देश जारी की हैं।
RBI के नए दिशा-निर्देश
बताते चले कि RBI के नए दिशा-निर्देश के हिसाब से निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद किया जाएगा। यह निर्देश बैंकिंग सिस्टम को सेफ और बेहतर बनाने के लिए RBI ने लिया हैं। जिसके मुताबिक 1 जनवरी 2025 से डॉर्मेंट अकाउंट या निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट बंद हो जाएंगे। बता दें कि बैंकिंग सिक्योरिटी और डिजिटल फ्रॉड के खतरे को कम करने के लिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है। वहीं UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए नए साल में कई नियम बदलने वाले हैं। जिसमें UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा लिमिट मिलने वाली है साथ ही, UPI Circle फीचर को पहले के मुकाबले ज्यादा ऐप्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Read More: UGC NET Admit Card जारी, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड डिटेल
जानें क्यों बंद होंगे अकाउंट
RBI निर्देश के हिसाब से डॉर्मेंट अकाउंट या निष्क्रिय खाता एक तरह का ऐसा अकाउंट होता है, जिसमें दो साल या उससे अधिक समय तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ हो। वहीं इनएक्टिव अकाउंट में उन खातों को रखा जाता है, जिसमें पिछले 12 महीनों या उससे अधिक समय कोई लेने-देन या ट्रांसक्शन नहीं हुआ हो। इसके साथ ही लंबे समय तक शून्य बैलेंस बनाए रखने वाले अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट कहलाते हैं। इन अकाउंटों को लेकर आरबीआई का कहना है कि इस तरह के अकाउंट साइबर अधिकारियों के निशाने पर रहते हैं जिनका दुरुपयोग होने से रोकने के लिए आरबीआई ने यह फैसले लिए हैं। ऐसे में बैंक खाता धारकों में ऐसा को यूजर्स है तो वह तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करवाकर उसे एक्टिव करें।
UPI पेमेंट के लिए RBI का नियम
UPI पेमेंट करने वालों के लिए 1 जनवरी 2025 से न सिर्फ साल बदल रहा है बल्कि कई नियमों में भी बदलाव होने वाला है। यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने में और सहूलियत मिल सके, जिसे लेकर RBI ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई के कई मोड्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसे 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया जाएगा। यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा रकम UPI के जरिए भेज सकेंगे।
-
Tags :
- desh
- Bussiness
- The Voice Of Hind