पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, ICC करेगी निरीक्षण
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ है। वहीं अगर 25 जनवरी तक स्टेडियम तैयार नहीं हुआ तो UAE में आयोजन होगा।
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जिसके हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। क्योंकि पाकिस्तान में अभी स्टेडियम तैयार नहीं है, जैसा कि हम सभी जानते है कि पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ है। वहीं अगर 25 जनवरी तक स्टेडियम तैयार नहीं हुआ तो UAE में आयोजन होगा।
ICC की टीम करेगी निरीक्षण
Read More: "Emergency" 17 जनवरी को हो रही रिलीज, मीडिया को बताई कंगना ने सच्चाई
आपको बता दें कि पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है, बताते चले कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का निर्माण काम अगस्त 2024 में शुरू हुआ था, इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था। जैसा कि जानते है कि आपसी सहमती से भारत के मैच यूएई और बाकी मैच पाकिस्तान होने का तय किया गया था। ऐसे में अगर 25 जनवरी तक स्टेडियम तैयार नहीं हुआ तो आयोजन UAE में होगा। वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ICC पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीन सकता है। इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि ICC की टीम अगले हफ्ते स्टेडियम का निरीक्षण करेगी।
तस्वीरों ने दिखाया इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का निर्माण काम अगस्त 2024 में शुरू हुआ था, इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, जोकि अब तक पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है, इन स्टेडियमों का निर्माण काम चल ही रहा है।
वहीं देखी गई तस्वीरों से इंतजामों के बारे में पता चल रहा हैं इन बदतर इंतजामों का खामियाजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भुगतना पड़ सकता है। जिसके चक्कर में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है। बताते चले कि ICC आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में महज 35 दिनों का समय रह गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है और पहला मैच पाकिस्तान में ही खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के 3 स्टेडियम लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होने हैं।
ICC के अधिकारी लेंगे स्टेडियमों का जायजा
इससे पहले ICC आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है, जिसमें कहा गया है कि हर हाल में अधूरे स्टेडियम के कामों को 25 जनवरी तक पूरा कर लेना होगा। इसके बाद ICC आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का जायजा लेंगे, फिर वो अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि स्टेडियम टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है या नहीं...
रिपोर्ट्स हैं कि अगले हफ्ते आईसीसी के अधिकारी पाकिस्तान जाकर कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। पीसीबी को सही समय पर स्टेडियम तैयार करने की डेडलाइन दी गई है। अगर पीसीबी ने ये डेडलाइन मिस की और आईसीसी की चेकलिस्ट के तहत वेन्यू तैयार नहीं हुए तो पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट हो सकता है। उस सूरत में UAE में पूरी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जाएगी।
-
Tags :
- desh
- sports
- India
- The Voice Of Hind