TheVoiceOfHind

पारिवारिक क्लेश में बड़े भाई ने घर में लगाई आग, ताला लगाकर आरोपी फरार


गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके के है जहां शुक्रवार की रात को युवक ने अपने परिवार के साथ सोए छोटे भाइयों के कमरों को बंद कर के आग लगा दी।


Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से ऐसा दिल दहला देने वाला वारदात सामने आई है जिससे पूरा गांव दहल गया हैं। दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम परिवार के ही एक युवक ने दिया हैं। यह वारदात गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके के है जहां शुक्रवार की रात को युवक ने अपने परिवार के साथ सोए छोटे भाइयों के कमरों को बंद कर के आग लगा दी।

Read More: UP में 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का फैसला

बड़ा भाई ने घर में लगाई आग

बता दें यह दिल दहला देने वाली वारदात यूपी के गोरखपुर जिले में चिलुआताल थाना इलाके के दहला गांव की हैं जहां बड़े भाई बेचन ने शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे दो छोटे भाइयों के कमरों में ताला लगा कर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी।  बताते चले कि घटना के समय दोनों भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोए हुए थे। वही आग लगने के बाद वह जब आने के लिए शोर मचाने लगे मगर नाकाम रहे क्योंकि बड़े भाई ने आग लगाने से पहले ही घर के बाहर ताला लगा दिया था। ऐसे में पूरा परिवार करीब आग से बचाव करने के लिए कमरे में 1  घंटे तक जूझता रहा। इसी दौरान भीषण आग फैल जाने के कारण फ्रिज का सिलिंडर दगने से कमरे की दीवार फट गई जिसके बाद उसी रास्ते घर में फंसे घायलों को घर से बाहर निकाला गया।

the voice of hind- पारिवारिक क्लेश में बड़े भाई ने घर में लगाई आग, ताला लगाकर आरोपी फरार

घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बताते चले कि आग लगने के दौरान घर में बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उनकी पत्नी माला (25) झुलस गए। वहीं परिजन और आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं अरविंद और उनकी पत्नी माला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं दोनों की बीते 10 दिन पहले ही 4 दिसंबर को शादी हुई थी।

वहीं घटना की खबर मिलने के बाद माला के बड़े भाई झंगहा के बोहाबार निवासी संतोष साहनी ने शुक्रवार को चिलुआताल में आरोपी बेचन निषाद, उनकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

the voice of hind- पारिवारिक क्लेश में बड़े भाई ने घर में लगाई आग, ताला लगाकर आरोपी फरार

वारदात को लेकर बोले एसपी

वहीं वारदात को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गृह कलह की वजह से यह घटना की गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बड़ा भाई बेचन दोनों भाइयों से मारपीट करता था। वह हरियाणा में रहकर कमाता है। अपना परिवार पीपीगंज में रखा है। वहीं बृजेश और अरविंद भी मुंबई रहकर काम करते हैं। अरविंद की शादी में पूरा परिवार आया था। इसमें बड़े भाई बेचन का न्योता नहीं दिया गया था। तीनों भाई एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। खाना पीना अलग-अलग है। फिलहाल वारदात के पूरे मामले की जांच-पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया गया कि, पारिवारिक क्लेश की वजह से वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया जिसके बाद चिलुआताल थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें