उत्तर प्रदेशबिजनेस/नॉलेज

UP में 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार ने आने वाले फेस्टिवल को लेकर कमाई बढ़ाने की तैयारियां कर ली हैं। बतादें कि यूपी सरकार ने 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रखने का फैसला किया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बाकी आम दिनों में शराब की दुकानें 10 दिसंबर तक ही खोली जाती हैं।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: ज्योतिष से जानें राशि का शरीर रोग ग्रस्त है या स्वस्थ

the voice of hind- UP में 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का फैसला

जानें क्यों लिया यूपी सरकार ने फैसला

वहीं यूपी सरकार ने क्रिसमस डे और नए साल के खास मौके पर शराब की दुकानों को रात 11 बजे तक खुली रखने का फैसला लिया हैं, वैसे तो आम दिनों में शराब की दुकानें 10 बजे तक ही खुली रहती हैं। मगर फेस्टिवल के खास मौके पर योगी सरकार ने यह फैसला राजस्व बढ़ाने के लिए किया हैं। ऐसे में सरकारी आदेश के अनुसार 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। बताते चले कि यह आदेश सभी तरह की शराब दुकानों को खोलने के लिए लिया गया हैं फिर चाहें बीयर, शराब और देशी शराब की दुकानें ही क्यों ना हों।

the voice of hind- UP में 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का फैसला

जानें क्या बोले नितिन अग्रवाल

वहीं उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)नितिन अग्रवाल के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 41 हजार 250 करोड़ रुपये था। मंत्री नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में यह जानकारी देते हुए कहा था उत्तर प्रदेश में वर्तमान में दिल्ली की तुलना में अधिक शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस साल हमने राजस्व में करीब 4500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बार हमारा राजस्व करीब 47600 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 41250 करोड़ रुपये था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *