TheVoiceOfHind

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब ATM से निकाले जा सकेंगे PF के पैसे


यह खुश खबरी हर EPFO subscribers के लिए आ रही हैं। जिसकी घोषणा आज यानि की बुधवार को श्रम सचिव सुमिता डावरा ने की हैं।


EPFO 3.0: PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई कि अगले साल से ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे। यह खुश खबरी हर EPFO subscribers के लिए आ रही हैं। जिसकी घोषणा आज यानि की बुधवार को श्रम सचिव सुमिता डावरा ने की हैं।

the voice of hind- PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब ATM से निकाले जा सकेंगे PF के पैसे

श्रम सचिव ने की घोषणा

आपको बतादें कि श्रम मंत्रालय देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है। जिसके चलते अब PF खाताधारक अगले साल से ईपीएफओ (EPFO) ग्राहक सीधे एटीएम से अपने भविष्य निधि को निकाल सकेंगे। जिसकी घोषणा श्रम सचिव सुमिता डावरा ने की हैं।

श्रम सचिव ने कहा- 'हम मेंबर्स द्वारा फाइल किये गये क्लेम्स को क्विकली सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

नए साल के नए बदलाव

बताते चले कि श्रम सचिव ने मीडिया से बातचीत में कहा- 'सिस्टम्स लगातार अपग्रेड हो रहे हैं। हर 2 से 3 महीने में आपको महत्वपूर्ण इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। मुझे विश्वास है कि जनवरी 2025 से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जब हमारे पास ईपीएफओ में आईटी 2.1 वर्जन होगा।' उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ईपीएफओ के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारे बैंकिंग सिस्टम के समान लेवल तक लाना है। बता दें कि ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में करीब 7 करोड़ एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स हैं। श्रम सचिव ने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने के लिए ईपीएफओ सर्विसेज में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।

Read More: हार्ट अटैक के इन लक्षण को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरा

श्रम सचिव ने कहा , "हम दावों का तेजी से निपटान कर रहे हैं और जीवन को आसान बनाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। एक दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ एटीएम के माध्यम से अपने दावों तक आसानी से पहुंच सकेगा।" इसके साथ ही उन्होंने कहा- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सात करोड़ से अधिक सक्रिय योगदानकर्ता हैं। श्रम सचिव ने जीवन को आसान बनाने के लिए ईपीएफओ सेवाओं को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों पर भी जोर दिया।

Read information- https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php

जानें क्या हुआ बदलाव

गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की योजना के बारे में,श्रम सचिव डावरा ने कहा -इस मामले में प्रगति हो रही है, लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी समय सीमा के बारे में नहीं बताया। उन्होंने कहा, "बहुत काम किया गया है, और हमने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है जो अब अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।" इन लाभों में चिकित्सा स्वास्थ्य कवरेज, भविष्य निधि और विकलांगता के मामलों में वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है।

गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण लाभ प्रदान करने के लिए एक रूपरेखा का प्रस्ताव करने के लिए विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों वाली एक समिति की स्थापना की गई है।

गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को पहली बार सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 में परिभाषित किया गया था, जिसे संसद जिसे संसद ने पास किया। उनकी सामाजिक सुरक्षा और कल्याण से संबंधित प्रावधान संहिता में शामिल हैं। श्रम सचिव ने बेरोजगारी पर भी बात की और कहा कि इसके बढ़ने की दर में गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, "2017 में बेरोजगारी दर छह प्रतिशत थी। आज यह घटकर 3.2 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा, हमारा कार्यबल बढ़ रहा है। श्रम बल भागीदारी दर बढ़ रही है और श्रमिक भागीदारी अनुपात, जो दर्शाता है कि वास्तव में कितने लोग कार्यरत हैं, 58 प्रतिशत तक पहुंच गया है और इसमें वृद्धि जारी है।"

the voice of hind- PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब ATM से निकाले जा सकेंगे PF के पैसे

ATM से निकालेगा PF का पैसा

बताते चले कि EPFO 3.0 में कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। यह वह पैसा होगा, जिसके लिये कर्मचारियों ने क्लेम फाइल किया गया होगा। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।

कर्मचारी EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) या उमंग APP के जरिए से आंशिक निकासी के लिए क्लेम सबमिट कर सकते हैं। कर्मचारी संगठनों द्वारा काफी समय से ईपीएफ में मिलने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने की मांग हो रही थी। अब ईपीएफओ 3.0 में पेंशन की रकम बढ़ाने पर काम होने की उम्मीद है। सरकार की इस पहल से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें