TheVoiceOfHind

सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार की मानद क्रिकेट की सदस्यता, MCC ने की घोषणा


जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।


Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट पर खेला जा रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने बड़ा सम्मान दिया है। जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

the voice of hind- सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार की मानद क्रिकेट की सदस्यता, MCC ने की घोषणा

Read More: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित, यूपी में जारी हुआ आदेश

मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने घोषणा

बताते चले कि शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने इस बात की जानकारी दी कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में शुमार है। 1838 में स्थापित हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने घोषणा की है कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनके क्लब की मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है। जैसा कि हम सभी जानते है कि सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। वहीं अब सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके की है।

एमसीसी ने किया पोस्ट

इसको लेकर एमसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘एक महान हस्ती को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके बेहतरीन योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।’ एमसीजी वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।

the voice of hind- सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार की मानद क्रिकेट की सदस्यता, MCC ने की घोषणा

MCG में तेंदुलकर का जोरदार रिकॉर्ड

तेंदुलकर का एमसीजी पर शानदार रिकॉर्ड है, क्योंकि तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उन्होंने यहां पांच टेस्ट में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था। सचिन इस मैदान पर अब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 58.69 का उनका स्ट्राइक रेट दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को और भी दर्शाता है। बताते चले कि MCG वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें