TheVoiceOfHind

संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा


जिले में बिजली की चोरी हो रही थी और मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी


Sambhal News: यूपी के संभल जिले से एक और चौका देने वाला चोरी का मामला सामने आया हैं। बता दें कि जिले में बिजली की चोरी हो रही थी और मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी जिसका खुलासा आज यानी की शनिवार को संभल Dm और SP की छापेमारी में हुआ हैं। जिसमें साफ पता चला कि पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था।

the voice of hind- संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा

बिजली चोरी के साथ मिला सालों पुराना मंदिर

जिले के बिजली चोरी अभियान में पुलिस ने बिजली चोरी पकड़ने के साथ सपा सांसद बर्क की गली में 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर भी मिली हैं, इस बंद मंदिर में पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कब्जा कर मंदिर को 30 साल पहले बंद कर दिया था जहां पर पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति धूल और गंदगी से भरा पड़ा थी। जिसको लेकर पुलिस ने कहा- यह मंदिर अवैध तरीके से बंद था। वहीं दंगे वाले इलाके में मंदिर मिलने से लोग हैरान नजर आ रहे है। वहीं प्रशासन ने हनुमान मंदिर को खुलवाया और पुलिस वालों ने शिवलिंग और मूर्तियां हाथों से साफ की।

the voice of hind- संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा

अभियान में पकड़ी गई चोरी

Read More: भड़काऊ भाषण मामले में राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 10 जनवरी को करेंगे पेशी

आपको बताते चले कि मस्जिद और मदरसों से बिजली चोरी करना और मोहल्ले में बिजली की सप्लाई अवैध तरीके से करने पर अधिकारियों की ने सख्त कार्रवाई की है जिससे हड़कंप मचा हुआ हैं। बतादे कि यह पूरा मामला जिले के नखासा थाना क्षेत्र का है जहां पर बिजली चोरी के खिलाफ बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान के दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई, पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की, इस कार्रवाई में एक मस्जिद से बिजली चोरी के पूरे मामले का खुलासा हुआ। खास बात यह है कि ये बिजली चोरी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी, इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई। वहीं अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि जांच के दौरान मस्जिद से कटिया कनेक्शन के जरिए 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई करते पाया गया।

the voice of hind- संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा

RAID पर अधिकारियों ने बताया

अधिकारियों ने RAID के दौरान बिजली चोरी तो पकड़ी ही, खग्गू सराय में एक कुएं को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त जहां-जहां अतिक्रमण मिला वहां पर बुलडोजर चला। वहीं डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हम लोग सुबह 5 बजे लाउड स्पीकर की चेकिंग के लिए आए थे तो कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई, 250 से 300 घरों के अलावा मस्जिद और मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई। एक छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी, पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था, इस मामले में FIR भी कराएंगे और वसूली भी होगी। इसके साथ ही संभल को शत प्रतिशत बिजली से मुक्त कराएंगे।

the voice of hind- संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा

जांच में मस्जिद के अंदर 59 सीलिंग फैन, फ्रिज और 25 से अधिक बिजली के प्वाइंट मिले, जो चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे।  प्रशासन ने बताया कि यह बिजली सरकारी पोल से सीधे कटिया डालकर ली जा रही है, मस्जिद में बिजली चोरी का मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। क्योंकि अधिरकारियों ने एक्शन लेते हुए कहा- बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी।

the voice of hind- संभल अभियान: बिजली चोरी और मंदिर पर अवैध कब्जे का खुलासा

चेकिंग में हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार सुबह लाउडस्पीकर को लेकर मंदिरों और मस्जिदों में चेकिंग की जा रही थी, जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के लिए बिजली विभाग की टीम बनाई गई। उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई, यह अभियान नखासा थाना क्षेत्र में छंगा मल की कोठों, लदनिया मस्जिद आदि में चलाया गया। यहां बिजली चोरी की जा रही थी। अभी 4 मस्जिद प्रकाश में आई हैं, जिनके ऊपर बिजली के तार हैं, वहां से पूरे मोहल्ले को बिजली जा रही है। यदि इनके द्वारा मोहल्ले के सभी लोगों से शुल्क वसूला जा रहा होगा तो इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। यह अभियान जारी रहेगा और पूरे इलाके को बिजली चोरी मुक्त किया जाएगा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें