UBER दिल्ली में जल्द शुरू करेगा बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
बताते चले कि राजधानी दिल्ली में अब (UBER) की बस सर्विस शुरू होगी
Delhi : आज के समय में उबर (UBER App) के जरिए कैब, ऑटो, लोग बुक करते थे, जिससे लोगों के लिए आवागमन सुविधा बेहतरीन हो सकें। वहीं अब (UBER App) को दिल्ली में बसें चलाने का भी लाइसेंस मिल गया हैं बतादें कि यह सुविधा दिल्ली सरकार की प्रीमियम बस योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद शहर में बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रदान करना है। इसमें यात्री (UBER App) उबर ऐप के जरिये से बसों में सीट की बुकिंग के साथ पेमेंट भी कर सकेंगे।
UBER देंगा बस सर्विस
बताते चले कि राजधानी दिल्ली में अब (UBER) की बस सर्विस शुरू होगी। वहीं इस उबर ऐप कंपनी को दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सरकार की प्रीमियम बस स्कीम के तहत राष्ट्रीय राजधानी में बसें संचालित करने के लिए ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस (Aggregator Licence) मिला है।
जानें क्या बोले उबर प्रमुख
वहीं UBER App को लेकर कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा- दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है।, बताते चले कि उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस लेने वाली पहली ‘एग्रीगेटर’ बन गई है। उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा- ‘‘एक सफल पायलट प्रोग्राम के बाद हम आधिकारिक तौर पर दिल्ली में बस की सुविधा शुरू करने से उत्साहित हैं। पायलट प्रोग्राम के दौरान हमने बसों की महत्वपूर्ण डिमांड देखी।’’
Read More: साइबर क्राइम के खिलाफ सरकार का एक्शन, बंद होने जा रहे लाखों सिम
इसके तहत ग्राहक UBER App पर अब ग्राहक ‘उबर शटल’ (Uber Shuttle) पर ऑप्शन चुनकर अपने पसंदीदा रूट पर सीट की प्री-बुकिंग कर सकेंगे और पेमेंट भी कर सकेंगे। वहीं मिली जानकारी की मानें तो पिछले साल से उबर बस का कोलकाता में परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी ने सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे।
जाानें क्या मिलेगी सुविधा
- UBER app की जारी बस में‘लाइव लोकेशन’ की जानकारी दी जाएंगी।
- UBER app में ग्राहको को ऑनलाइन में app से ही रूट की जानकारी मिलेगी।
- इसमें यात्री उबर ऐप के माध्यम से एक सप्ताह पले तक सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे।
- यात्री बस आने के अपेक्षित समय (ETA) को भी देख सकेंगे।
- यात्री पसंदीदा रूट पर सीट की प्री-बुकिंग कर सकेंगे।
- यात्री इस app में ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे।
- प्रत्येक शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी।
- उबर शटल ऑप्शन को चुनकर कस्टमर्स इन बसों में अपनी पसंदीदा सीट बुक कर सकेंगे।
- यात्री को रोजाना सफर करने में वालों को होगी सुविधा।