Uber ने शुरू की टैक्सी के साथ Shikara की खास सर्विस, जानें डिटेल्स
’’ उबर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत में उबर की जल परिवहन सेवा एशिया में भी अपनी तरह की पहली सेवा है।
Uber Shikara: Uber ने अपने ग्राहकों के लिए खास सर्विस शुरू की हैं। इस खास सर्विस में अब टैक्सी के साथ-साथ शिकारा (Shikara) भी बुक कर सकते हैं। बताते चले कि सोमवार को श्रीनगर में Uber Shikara सर्विस की शुरुआत की गई। इसके जरिए अब यहां आने वाले पर्यटकों को उबर ऐप के जरिए फेमस डल झील में राइड के लिए अपनी शिकारा की सवारी की प्री-बुकिंग करने का ऑप्शन मिल पाएगा। जिससे व्यस्त छुट्टियों के मौसम में सहज तरीके से यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पाएंगे।
जानें Uber की खासियत
जैसा कि हम सभी जानते है कि Uber टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी है, जो भारत में अपनी पहली जल परिवहन सेवा शुरू कर रही है। Uber ने श्रीनगर की डल झील (Dal Lake) में वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रोवाइड करने की नई सर्विस लॉन्च की है। इसके लिए पर्यटकों को उबर के ऐप के जरिये अब श्रीनगर में डल झील पर शिकारे की बुकिंग की जा सकेगी। वहीं उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि उबर के ऐप के जरिये अब श्रीनगर में डल झील पर शिकारे की बुकिंग की जा सकेगी। कंपनी ने एशिया में अपनी तरह की यह पहली सेवा शुरू की है। इसके साथ ही शिकारा बुक करने के लिए लोगों को प्री-बुकिंग का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
Read More: अब यूपी में होंगे 76 जिले, जानें नए जिले की खास जानकारी
वहीं सिंह ने कहा- ‘उबर शिकारा’ यात्रियों को शिकारा की सवारी के लिए एक सहज अनुभव देने के लिए प्रौद्योगिकी तथा परंपरा को मिलाने का हमारा प्रयास है। हमें कश्मीर के लुभावने परिदृश्य में पहुंच बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली यह सेवा प्रदान करने पर गर्व है।’’ उबर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत में उबर की जल परिवहन सेवा एशिया में भी अपनी तरह की पहली सेवा है।
ऐसे करें Uber से शिकारा बुक
Uber से अपना शिकारा बुक करना काफी आसान है, इसके लिए आपको Uber ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा या फिर इंस्टॉल करना होगा। अब 'शिकारा घाट नंबर 16' को पिकअप पॉइंट के लिए चुनें और ड्रॉप पाइंट को भी चुनें, उबर शिकार पर क्लिक करें। टाइम और डेट को चुनें, बुक ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी बुकिंग करें।
आपको बताते चले कि Uber की नई सर्विस में लोग अपने लिए शिकारा 13 घंटे पहले या 15 दिन पहले तक बुक कर सकते हैं। खास जानकारी यह है कि एक शिकारा में केवल 4 ही लोग झील की यात्रा कर सकते हैं, इसके अलावा शिकारा केवल 1 घंटे के लिए ही बुक हो पाएगी। आपको बता दें कि Uber अपनी इस नई सर्विस पर कोई शुल्क नहीं लेगा। सारा पैसा शिकारा चलाने वाले को ही मिलेगा, Uber के इस कदम से जम्मू कश्मीर में काम करने वाले पर्यटन कर्मियों के लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी। Uber उपयोगकर्ता सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर शिकारा बुक कर सकेंगे।
वहीं कंपनी के प्रवक्ता ने कहा- Uber अपने शिकारा भागीदारों से कोई शुल्क नहीं ले रही है और पूरी राशि उन्हें दे दी जाएगी। शिकारा ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट्ट ने कहा- डल झील में करीब 4,000 शिकारा हैं और उन्हें उम्मीद है कि उबर और अधिक शिकारा साझेदारों को अपने साथ जोड़ेगा।
-
Tags :
- desh
- Bussiness
- The Voice Of Hind