TheVoiceOfHind

उन्नाव: असोहा में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी श्रीमती आंचल सिंह


अधिकारी श्रीमती आंचल सिंह ने कल यानी की शनिवार 5 अक्टूबर को पहुंच कर उन्नाव जिले के असोहा बीआरसी में कार्यभार ग्रहण किया हैं


उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के असोहा ब्लाक के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आंचल सिंह ने कल यानी की शनिवार 5 अक्टूबर को पहुंच कर उन्नाव जिले के असोहा बीआरसी में कार्यभार ग्रहण किया हैं, इसके साथ ही चल रही एफ एल एन प्रशिक्षण के दौरान समस्त बी आर सी स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आपको बताते चले मौजूदा स्थिति में मौजूद अधिकारी श्रीमती आंचल सिंह पहले टांडा नगर क्षेत्र अंबेडकर नगर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थी।

the voice of hind- उन्नाव: असोहा में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी श्रीमती आंचल सिंह

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: व्यक्ति निर्माण से लेकर समाज निर्माण तक ज्योतिष का महत्व

बी आर सी स्टाफ को दिए दिशा निर्देश

बताते चले कि अधिकारी आंचल सिंह ने बी आर सी स्टाफ के साथ बैठक के उपरांत प्रशिक्षण हाल में चल रहे चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। वहीं अनुश्रवण के दौरान उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी का परिचय प्राप्त किया इसके साथ सभी शिक्षकों को तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय निपुर्ण बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किया।

the voice of hind- उन्नाव: असोहा में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी श्रीमती आंचल सिंह

Read More: नवरात्रि के चौथे दिन का महत्व: देवी कुष्मांडा के अष्ट भुजी के रूप का करें पूजन

मौजूद रहे लोग

वहीं इस दौरान श्री चंद्रमणि पांडे कनिष्ठ लिपिक, श्री प्रदीप कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, श्री आदर्श मिश्रा कार्यालय सहायक, श्री प्रवेश कुमार कार्यालय सहायक, श्री उत्कर्ष सिंह कार्यालय सहायक, श्री दीपक कुमार एंव समस्त एआरपी श्री अजीत सिंह, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मुकेश शुक्ल और श्री उमेश गुप्ता मौजूद रहे।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें